Breaking News

इंग्लैंडः खाता तक नहीं खोल सका कोई बैट्समैन, जीरो रन पर आउट हो गई पूरी टीम

00लंदन। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड नेशनल टूर्नामेंट के फाइनल मैच का रिजल्ट हैरान कर देने वाला रहा। 120 रन के जवाब में बैपचिल्ड टीम एक रन भी नहीं बना सकी। टीम के सारे बैट्समैन महज 20 बॉल का सामना कर सके।
103 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की
– मैच में क्राइस्ट चर्च यूनिवर्सिटी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 120 रन बनाए।
– जवाब में बैपचिल्ड टीम बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गई।
– इससे पहले 1913 में लैंगपोर्ट के सभी बेट्समैन बिना खाता खोले आउट हो गए थे।
– ये मैच ग्लास्टॉनबरी के खिलाफ खेला गया था। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था।
एक ने ली हैट्रिक तो दूसरे ने 8 बॉल में लिए 3 विकेट
– चर्च यूनिवर्सिटी के बॉलर्स ने घातक बॉलिंग की। खासकर फ्रेसर मैक्विन्नी और फिलिप सेमंस ने।
– फ्रेसर मैक्विन्नी दो ओवर में बिना कोई रन दिए लगातार 3 विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की।
– दूसरी ओर फिलिप सेमंस ने सिर्फ 8 बॉल के अंदर 3 विकेट लिए।
विजेता टीम के बॉलर ने क्या कहा?
– मैच के बाद क्राइस्ट चर्च यूनिवर्सिटी के स्पिन बॉलर माइक रोज ने कहा कि उनकी पूरी टीम को यह भरोसा नहीं हो रहा कि उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया है।
– उन्होंने कहा कि खासकर किसी टीम के डोमेस्टिक पिच पर ऐसा कर पाना तो बिलकुल ही नामुमकिन है।
कुछ ऐसा है लोएस्ट स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड
टेस्ट : 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड सिर्फ 26 रन के स्कोर पर हो चुकी है आउट।
वनडे : 2004 में श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे की टीम 35 रन बनाकर आउट हो गई थी।
टी-20 : 2014 में श्रीलंका के खिलाफ नीदरलैंड की टीम 10.3 ओवर में 39 रन बना सकी थी।
फस्ट क्लास : 1810 में टीम “The B’s” की टीम ऑल इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गई थी।