कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर उनके ही एक मंत्री ने आरोप लगाया है कि उन्होंने माओवादी लीडर किशनजी को मरवाया था। यह आरोप लगाया है राज्य के योजना मंत्री रचपाल सिंह ने।
बता दें कि 2011 में जब बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार आई थी तब एक एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने किशनजी को मार गिराया था।
बता दें कि करीब छह महीने पहले ही ममता के एक रिश्तेदार और पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी ऐसा ही दावा किया था। ममता पर ऐसे आरोप लगते रहे हैं कि उन्होंने राज्य विधानसभा चुनाव में किशनजी का फायदा उठाया और बाद में उन्हें मरवा दिया। ऐस में रचपाल सिंह का दावा पार्टी के लिए शर्मिंदगी की वजह बन सकता है। अभी तक ममता सरकार दावा करती रही है कि किशनजी को एनकाउंटर में मार गिराया गया था, लेकिन सिंह की बात से ऐसा लगता है कि वह एनकाउंटर नकली था।
इससे पहले अभिषेक बनर्जी ने बेलपहाड़ी में एक सभा के दौरान कहा था, ‘ममता बनर्जी सरकार की एक प्रमुख कामयाबी यह रही है कि हमने किशनजी को मार गिराया। अगर कोई भी हथियार उठाता है तो हम उसका यही हश्र होगा।’