राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने की नरेंद्र मोदी के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ आह्वान की तारीफ
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ आह्वान की प्रशंसा की। एक कार्यक्रम में पहुंचे मोदी की तारीफ में राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री यहां कोई सलाह देने या बोलने नहीं आए हैं, लेकिन उनकी मौजूदगी यह स्पष्ट करती है कि वे जो कहते हैं, वह करते हैं।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की पहल पर आयोजित राज्य विधानसभाओं की महिला विधायकों और पार्षदों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि वह प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं कि सत्ता में आने के बाद उन्होंने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ का नारा दिया और इस दिशा में पहल की।
उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में भी प्रधानमंत्री कोई सलाह नहीं देने जा रहे हैं, न उन्हें कुछ बोलना है लेकिन वे एक घंटा यहां मौजूद हैं। यह उनकी इस विषय पर प्रतिबद्धता को स्पष्ट करता है। प्रणव मुखर्जी ने कहा कि यह स्पष्ट करता है कि वह जो कहते हैं, वह करते हैं।