नई दिल्ली/श्रीनगर। लोकसभा में सांसद आर.के. सिंह ने कश्मीर की स्थिति से निपटने के लिए अपनी ही सरकार की रणनीति को गलत बताया। उन्होंने कहा, ‘केंद्र का अलगाववादियों और आतंकियों से निपटने का तरीका सही नहीं है। अलगाववादियों पर अभियोग चलाया जाना चाहिए और हवाला के जरिए उनकी फंडिंग रोकी जाए। गिने-चुने आतंकियों ने लोगों को धमकाकर डर का माहौल बनाया है। बॉर्डर की ऐसी घेराबंदी की जाए ताकि कोई आतंकी घुस न सकें।’
आर.के सिंह बोले ऐसा होने पर ही हिंसक प्रदर्शन और पुलिस कर्मियों पर हमले जैसी चीजें रुकेंगी। घाटी के ज्यादातर लोग शांति और रोजगार चाहते हैं। दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट में कश्मीर मसले पर सुनवाई के दौरान केंद्र ने कहा, ‘राज्य में हिंसक प्रदर्शनों में कमी आई है। कानून व्यवस्था के हालात में सुधार हो रहा है। केवल तीन जिलों में ही कर्फ्यू लागू है।’
प्रदर्शनकारियों-सुरक्षा बलों की भिड़ंत में एक मरा
कश्मीर में शुक्रवार को हिंसक प्रदर्शन में एक व्यक्ति की मौत हो गई। चडूरा इलाके में प्रदर्शनकारियों का एक झुंड सुरक्षाबलों को मारने के लिए दौड़ा तभी जवाबी कार्रवाई में एक प्रदर्शनकारी मारा गया। वहीं अलगाववादियों की ओर से प्रदर्शन करने के पूर्व ऐलान के मद्देनजर घाटी की कई जगहों में शुक्रवार को फिर कर्फ्यू लगा दिया गया।
पुलिस ने श्रीनगर में हजरतबल दरगाह की तरफ प्रदर्शन करने के लिए मार्च कर रहे अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारूख को एतिहाती तौर पर हिरासत में भी लिया। वहीं सुरक्षा बलों के साथ संघर्षों में मारे गए प्रदर्शनकारियों पर एकजुटता दिखाने के लिए स्थानीय मस्जिद कमिटियों के आह्वान पर चेनाब घाटी के किश्तवाड़, डोडा और रामबन में बंद रहा। एहतियाती उपाय के तौर जम्मू क्षेत्र में एक महीने में दूसरी बार मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप की गई।