Breaking News

बीटिंग रिट्रीट सेरिमनी में पाकिस्तानी दर्शकों ने भारतीयों पर पत्थर फेंके

beating-retreatअमृतसर। भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार शाम को अटारी इंटरनैशनल बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरिमनी के दौरान पाकिस्तान की तरफ से भारतीय दर्शकों पर पत्थर फेंके गए।

मिली जानकारी के मुताबिक,वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरिमनी देखने पहुंचे पाकिस्तान के लोगों ने भारतीय दर्शकों की गैलरी की तरफ पत्थर फेंके और कश्मीर का नाम लेकर नारे लगाए। सूत्रों के मुताबिक कुछ पत्थर वीआईपी गैलरी में भी आ गिरे लेकिन किसी को चोट नहीं लगी। बता दें कि बॉर्डर सिक्यॉरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने पिछले कुछ दिनों से बीटिंग रिट्रीट सेरिमनी में दर्शकों के आने पर रोक लगा दी थी।

29 सितंबर को भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले घरों को खाली कराने का आदेश दिया था। रविवार को बीएसएफ ने कुछ दर्शकों को बीटिंग रिट्रीट सेरिमनी देखने की इजाजत दे दी थी। बीएसएफ सूत्रों ने नाम जाहिर न किए जाने की शर्त पर इस घटना की पुष्टि की। सूत्रों ने यह भी बताया कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी विजिटर्स भारत विरोधी नारे भी लगा रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि सेरिमनी के बाद बीएसएफ ऑफिशल्स और पाक रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग हुई जिसमें बीएसएफ ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। सूत्र ने आगे बताया,’उन्होंने हमें भरोसा दिलाया कि वे मामले की जांच करेंगे लेकिन हमें उन पर यकीन नहीं है। हमें लगता है कि पाक रेंजर्स ने खुद ही वे पत्थर फेंके होंगे। हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से दोनों देशों के रिश्ते में कड़वाहट बढ़ गई थी।
इसके बाद उड़ी हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। मौजूदा माहौल तनावपूर्ण है और पत्थर फेंके जाने की घटना से एक बार फिर मामला गंभीर हो गया है।