Breaking News

जब दीपा करमाकर ने प्रोदुनोवा वॉल्‍ट को अविश्‍वसनीय तरीके से दिया अंजाम- जरूर देखें ये Video

dipa-karamakar-rioनई दिल्‍ली। रियो डी जेनेरिया में पहली बार ओलंपिक खेलों में भाग ले रही जिम्नास्ट दीपा करमाकर ने व्यक्तिगत वॉल्ट फाइनल में जगह बनाकर भारतीय खेलों में नया इतिहास रच दिया। यहां आठवें स्थान पर रहकर फाइनल के लिये क्वालीफाई करने वाली दीपा यह कारनामा करने वाली पहली भारतीय हैं। ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली महिला जिम्नास्ट त्रिपुरा की दीपा ने ‘प्रोदुनोवा’ वॉल्ट में अच्छा प्रदर्शन किया और दो प्रयासों के बाद 14.850 अंक हासिल किये। दीपा ने वॉल्ट में बेहद कठिन माने जाने वाले प्रोदुनोवा को सफलतापूर्वक अंजाम दिया और रियो-2016 में ऐसा करने वाली वह एकमात्र जिम्नास्ट रहीं। त्रिपुरा की दीपा के लिए प्रोदुनोवा वॉल्‍ट अब एक पर्याय बना गया है।

देखें वीडियो :-