Breaking News

क्या हैदराबाद बनेगा भाग्य नगर, ओवैसी के शहर में सीएम योगी, की मां भाग्य लक्ष्मी की पूजा अर्चना

योगी आदित्यनाथ ने चार मीनार के पास भाग्य लक्ष्मी मंदिर के दर्शन किए। सीएम योगी ने भाग्य लक्ष्मी मंदिर में पूजा अर्चना कर देश की समृद्धि की कामना की। ये वही मंदिर है जिसके नाम पर योगी हैदराबाद का नाम भाग्यनगर करने की मंशा पहले ही जता चुके हैं। भाजपा ने 2020 के निकाय चुनाव में हैदराबाद का नाम बदलने को मुद्दा बनाया था। बता दें कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम योगी हैदराबाद में हैं। मां भाग्य लक्ष्मी की पूजा अर्चना के दौरान सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे।

पूजा कार्यक्रम की अगुवाई बीजेपी के फायरब्रांड नेता और विधायक टी राजा सिंह ने की। विधायक राजा सिंह ने कहा, ”योगी जब जीएचएमसी (2020) चुनाव में भाजपा के प्रचार के लिए आए थे तब भी उनका मंदिर जाने का कार्यक्रम था लेकिन वक्त की कमी की वजह से वह तब मंदिर नहीं जा पाए थे। उन्होंने हमसे कहा था कि वह अगली बार जब भी हैदराबाद आएंगे तब पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर जाएंगे। इसी क्रम में वह आज आए और उन्होंने मंदिर में प्रार्थना की और आरती में भी शामिल हुए।सीएम योगी के मंदिर में दर्शन कार्यक्रम के चलते सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए थे। पूजा अर्चना के बाद सीएम योगी को प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय कुमार ने मां भाग्य लक्ष्मी की तस्वीर भी भेंट की।