Breaking News
महिपाल लोमरर का विकेट लेने के बाद सेलिब्रेट करते वेस्ट इंडीज बॉलर होल्डर।

U-19 IND v WI: फाइनल में बिखरी इंडियन बैटिंग, 145 रन पर ऑलआउट

महिपाल लोमरर का विकेट लेने के बाद सेलिब्रेट करते वेस्ट इंडीज बॉलर होल्डर।
महिपाल लोमरर का विकेट लेने के बाद सेलिब्रेट करते वेस्ट इंडीज बॉलर होल्डर।

ढाका। अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारतीय टीम 45.1 ओवर में 145 रन पर ही सिमट गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन सरफराज खान (51 रन) ने बनाए। अंत में राहुल बाथम ने भी थोड़ा संघर्ष किया। वेस्ट इंडीज की ओर से जॉन और जोसफ ने तीन-तीन विकेट लिए।

– वेस्ट इंडीज के खिलाफ फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की बैटिंग बिखर गई।
– दोनों ओपनर रिषभ पंत और ईशान किशन टीम स्कोर में मात्र 5 रन जोड़ सके। पंत ने 1 और कप्तान ईशान ने 4 रन बनाए।
– सेमीफाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे अनमोलप्रीत सिंह इस मैच में सिर्फ 3 रन बना सके और दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए।
– 27 रन पर तीन विकेट खोने के बाद वाशिंगटन सुंदर और सरफराज खान कुछ देर क्रीज पर टिके।
– 14.5 ओवर में मात्र 41 रन बनाने वाली भारतीय टीम को चौथा झटका इसी स्कोर पर सुंदर (7 रन) के रूप में लगा।
– अरमान जाफर के आउट होते ही 17.2 ओवर में 50 रन के स्कोर पर ही आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।
– दूसरे छोर पर सरफराज खान ने बेहतरीन 51 रन बनाए।
भारत का स्कोर बोर्ड
प्लेयर रन बॉल 4 6
रिषभ पंत स्टम्प इमलाच बो. जोसफ 1 3 0 0
ईशान किशन lbw जोसफ 4 10 0 0
अनमोलप्रीत सिंह कै. इमलाच बो. जोसफ 3 8 0 0
वाशिंगटन सुंदर कै. जोसफ बो. जॉन 7 41 1 0
सरफराज खान lbw जॉन 51 89 5 1
अरमान जाफर कै. पॉल बो. स्प्रिंगर 5 7 1 0
महिपाल लोमरर कै. इमलाच बो. होल्डर 19 43 2 0
मयंक डागर कै. कार्टी बो. जॉन 8 20 1 0
राहुल बाथम कै. इमलाच बो. पॉल 21 32 3 0
आवेश खान कै. जॉन बो. पॉल 1 7 0 0
खलील अहमद not out 2 12 0 0
फाइनल लाइन-अप
– भारत क्वार्टरफाइनल में नामीबिया को 197 रन और सेमीफाइनल में श्रीलंका को 97 रन से हराकर फाइनल में पहुंची है।
– वहीं, वेस्ट इंडीज ने मेजबान बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई।
तीन बार चैम्पियन रहा भारत
– अंडर 19 वर्ल्ड कप में तीन बार खिताब जीत चुकी भारतीय टीम के सामने युवा कैरेबियाई खिलाड़ी हैं।
– वेस्ट इंडीज की टीम ने कभी भी यह ट्रॉफी हासिल नहीं की है, जबकि भारत 2000, 2008 और 2012 में विजेता बन चुका है।