
– सरफराज ने 71 बॉल का सामना करते हुए 6 फोर और एक सिक्स की मदद से 59 रन बनाए।
– सेमीफाइनल में 59 रन की इनिंग के साथ ही उन्होंने अंडर 19 में अपने 1000 रन भी पूरे किए।
– अंडर 19 में 1000 रन बनाने वाले वे चौथे इंडियन और ओवरऑल 18वें बैट्समैन बने हैं।
– अनमोल ने 72 और सुंदर ने 43 रन बनाए। आखिरी में अरमान जाफर ने भी तेजी से रन बटोरे और 16 बॉल पर 29 रन बनाए।
– अनमोल को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
भारत की इनिंग
– टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 267 रन का स्कोर खड़ा किया।
– 27 रन पर दो विकेट गिरने के बाद अनमोलप्रीत सिंह और सरफराज खान ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन की पार्टनरशिप की।
– सरफराज खान 6 फोर और एक सिक्स के साथ 59 रन बनाकर आउट हुए।
– अनमोलप्रीत सिंह ने इसके बाद चौथे विकेट के लिए वाशिंगटन सुंदर के साथ भी 70 रन की पार्टनरशिप की।
– श्रीलंका की ओर से फर्नांडो ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
श्रीलंका की इनिंग
– 268 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को पहले ओवर की आखिरी बॉल पर ही आवेश खान ने पहला झटका दिया।
– मात्र 13 रन के स्कोर पर उनके दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके थे। कामिन्डु मेंडिस (39) और शम्मु असन (38) ही क्रीज पर कुछ देर टिक सके।
– सेमीफाइनल में श्रीलंका की टीम 42.4 ओवर में ही 170 रन पर ऑलआउट हो गई।
– मयंक डागर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। आवेश खान को दो विकेट मिले।