Breaking News

कांग्रेस के स्टिंग में केजरी सरकार पर आरोप- मंत्री के भाई ने जमीन विवाद में मांगे 30 लाख

makan fनई दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने केजरीवाल सरकार को लेकर बड़ा खुलासा किया है। माकन ने दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन से जुड़े दो स्टिंग जारी किए हैं। आरोप है कि इन क्लिपिंग्स (एक ऑडियो और एक वीडियो) में मिनिस्टर इमरान के भाई गुफरान का नाम लेकर दो सरकारी कर्मचारियों को एक बिल्डर से पैसे मांगते हुए सुना जा सकता है। स्टिंग जारी करने के बाद माकन ने कहा कि केजरीवाल के मंत्री दिल्ली में करप्शन करने लगे हुए हैं। उन्होंने केजरीवाल और उनकी कैबिनेट को मफलर बाबा और 40 चोर बताया है।
ऑडियो क्लिप में क्या है?
– जनवरी, 2016 में रिकॉर्ड किए गए ऑडियो क्लिप को लेकर दावा किया गया है कि इसमें MCD के जेई राकेश यादव को मंत्री इमरान और उनके भाइयों का नाम लेकर बिल्डर जमीर मोहम्मद कासिम को धमकी दी जा रही है।
– आरोप है कि क्लिपिंग में यादव कासिम से 30 गज (करीब 270 स्क्वॉयर फीट) जमीन पर कंस्ट्रक्शन कराने के बदले मंत्री को 25-30 लाख रुपए देने की मांग कर रहा है।
– इमरान हुसैन दिल्ली सरकार में फूड एंड एन्वायरमेंट मिनिस्टर हैं।
वीडियो क्लिप में क्या है?
– कांग्रेस ने एक वीडियो क्लिप भी जारी किया है। इसमें एक अन्य जेई हम्माद को बिल्डर कासिम से यह कहते हुए सुना जा सकता है- ‘जमीन का मामला निपटाने के लिए 25-30 लाख रुपए देने पड़ेंगे। मंत्री जी मांग रहे हैं।’
– बताया जा रहा है कि यह वीडियो स्टिंग पिछले साल 28 दिसंबर को रिकॉर्ड किया गया था।

सीबीआई जांच की मांग

– माकन ने कहा कि वे केजरीवाल के मंत्री के खिलाफ CBI में शिकायत करेंगे और जांच की मांग करेंगे।
– कांग्रेस यह स्टिंग सीबीआई को भी सौंपेगी।
– कांग्रेस ने सीएम केजरीवाल को भी स्टिंग भेजने और अपने मंत्री पर कार्रवाई करने को कहा है।
केजरीवाल को बताया 40 चोरों के मफलर बाबा
– माकन ने मंगलवार सुबह अपने ट्वीट में दावा करते हुए लिखा- ‘उतरेगा ईमानदारी का मफलर, कौन पहनाता है आम आदमी को बेईमानी की टोपी। आज शाम 4 बजे होगा पर्दाफाश। भ्रष्ट सरकार की पोल खोल मफलर बाबा के चालीस चोर।’
– माकन ने सीएम केजरीवाल सहित AAP को हर मुद्दे पर बेनकाब करने की बात कही है।
14 फरवरी को छलावा दिवस मनाएगी कांग्रेस
– दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने आप सरकार के एक साल के कार्यकाल को छलावा बताया है।
– दिल्ली सरकार अपना 1 साल पूरा होने पर ‘एक साल बेमिसाल’ नाम से एक कार्यक्रम करने जा जा रही है।
– कांग्रेस इस दिन को छलावा दिवस के तौर पर मनाएगी।
– कांग्रेस ने आप सरकार पर दिल्ली की जनता से 1 साल तक धोखा करने का आरोप लगाया है।
– माकन ने 14 फरवरी को छलावा दिवस मनाने का ऐलान करते हुए ट्वीट कर लोगों से 14 फरवरी को राजघाट में जुटने के लिए कहा है।
1 साल में AAP पर लगे हैं कई गंभीर आरोप
– 14 फरवरी को केजरीवाल सरकार के दूसरे टर्म का 1 साल पूरा होने जा रहा है।
– इस दौरान दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर कई गंभीर आरोप लगे हैं।
– AAP के 6 विधायक करप्शन और क्रिमिनल केस में जेल भी जा चुके हैं।
– ऑड-इवन फॉर्मूले को लागू करने के दौरान सीएनजी लाइसेंस देने के नाम पर घोटाला सामने आया है।
– सीएनजी घोटाले का आरोप लगाते हुए सीएम बनने के बाद भी एक महिला ने एक कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल पर स्याही फेंकी थी। बाद में महिला को अरेस्ट कर लिया गया था।
– हाल ही में हुई सफाई कर्मियों की हड़ताल के लिए केजरीवाल सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
– हड़ताल के मामले में सरकार ने अपना बचाव करते हुए एमसीडी को दिया जाने वाला सारा फंड जारी करने का दावा किया है।
राजनाथ के घर तक कांग्रेस का मार्च
– MCD के हड़ताली कर्मचारियों के सपोर्ट में कांग्रेस ने मंगलवार को मार्च पर निकाला।
– कांग्रेस का यह मार्च कांग्रेस ऑफिस से शुरु होकर राजनाथ सिंह के घर पहुंचा।
– कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन सौंप कर हड़ताल खत्म कराने और दिल्ली को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा।