Breaking News

पेशी में आए कन्हैया लाल के आरोपियों फूटा जनता का आक्रोश, जम कर बरसाए जूते-चप्पल

उदयपुर हत्याकांड में एनआईए की कस्टडी में चारों आरोपी हैं। इन्हें 12 जुलाई तक एनआईए की कस्टडी में भेजा गया है। वैसे तो जांच एनआईए के पास है, लेकिन एटीएस की जांच में भी कई बड़े सुराग सामने आए हैं। इसी के आधार पर ये दावा किया जा रहा है कि आरोपियों को सीमा पार से निर्देष मिल रहे थे। पाकिस्तान से इनके तार जुड़े हुए हो सकते हैं। उदयपुर की घटना के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। इसका नजारा जयपुर में आरोपियों की पेशी के दौरान देखने को मिला। जब पेशी के दौरान गुस्साई भीड़ ने आरोपियों की पिटाई कर दी।

पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में लोगों का आक्रोश सामने आया है। उसके बाद इन दोनों की जमकर पिटाई की गई है। पुलिस कमांडो वहां मौजूद थे। लेकिन लोगों का आक्रोश उस वक्त फूट पड़ा जब पेशी के बाद एनआईए की तरफ से इन्हें कस्टडी में लिया जाना था। आरोपियों पर थप्पड़, जूते, चप्पल सब बरसाए हैं। जिस बर्बरता से इन लोगों ने उदयपुर हत्याकांड को अंजाम दिया था। उसके बाद से लोगों की भावनाएं निकली। जयपुर में उदयपुर कांड के आरोपियों की जमकर पिटाई की गई।