Breaking News

सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर ने भी फिल्म ‘दोनो’ के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखा, सनी बोले-इंडस्ट्री में आना किस्मत में लिखा है

सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर ने भी फिल्म ‘दोनो’ के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रख दिए हैं। डेब्यू फिल्म में राजवीर ने अपनी मासूमियत से फैंस का दिल जीत लिया है। बता दें कि राजवीर देओल परिवार के सबसे छोटे सदस्य हैं। अब हाल ही में, राजवीर ने खुलासा किया है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के फ्लॉप होने के बाद भी उनके परिवार वालों को दोनों काफी पसंद आई है। तो चलिए जानते हैं कि अभिनेता ने क्या कहा है।
Rajveer Deol shares his family reaction in film Dono Performance Actor says I am destined to be in industry
अभिनेता राजवीर देओल ने हाल ही में, खुलासा किया कि उनकी पहली फिल्म दोनों के रिलीज होने के बाद से ही उनका परिवार काफी खुश है और शूटिंग के दौरान भी अभिनेता को अपने परिवार से प्यार और समर्थन मिलता रहा था। वह अपने पापा के नक्शेकदम पर चलें और आज उनके पापा को उनपर काफी गर्व भी है।
सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर ने भी फिल्म ‘दोनो’ के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रख दिए हैं। डेब्यू फिल्म में राजवीर ने अपनी मासूमियत से फैंस का दिल जीत लिया है। बता दें कि राजवीर देओल परिवार के सबसे छोटे सदस्य हैं। अब हाल ही में, राजवीर ने खुलासा किया है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के फ्लॉप होने के बाद भी उनके परिवार वालों को दोनों काफी पसंद आई है। तो चलिए जानते हैं कि अभिनेता ने क्या कहा है।
Rajveer Deol shares his family reaction in film Dono Performance Actor says I am destined to be in industry

अभिनेता राजवीर देओल ने हाल ही में, खुलासा किया कि उनकी पहली फिल्म दोनों के रिलीज होने के बाद से ही उनका परिवार काफी खुश है और शूटिंग के दौरान भी अभिनेता को अपने परिवार से प्यार और समर्थन मिलता रहा था। वह अपने पापा के नक्शेकदम पर चलें और आज उनके पापा को उनपर काफी गर्व भी है।

Rajveer Deol shares his family reaction in film Dono Performance Actor says I am destined to be in industry

अभिनेता सनी देओल और पूजा देओल के बेटे राजवीर ने दो हफ्ते पहले दोनों के साथ स्क्रीन पर डेब्यू किया, जिसमें उनकी सह-कलाकार पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ढिल्लों और निर्माता अशोक ठकेरिया थीं। हाल ही में एक इंटरव्यू में राजवीर ने फिल्म में काम करने को लेकर अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘मेरे परिवार का प्यार मेरे लिए एक सुरक्षा कवच जैसा है क्योंकि मुझे पता है कि अगर मेरे परिवार को मेरा कोई काम पसंद नहीं आता है तो वह इसे मेरे मुंह पर बोल सकते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि बस करते रहो। तुम्हारे जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहेंगे। इसलिए सुधार करते रहो और इस इंडस्ट्री में बने रहना तुम्हारी किस्मत तय करेगी।’