Breaking News

कंपनी के शेयरों में 600 रुपये से ज्यादा का उछाल, चढ़ा बजाज फाइनेंस का शेयर

नई दिल्ली बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी आई है। नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) के शेयरों में 600 रुपये से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल जून 2022 तिमाही में हुए तगड़े मुनाफे की वजह से आया है। बजाज फाइनेंस के शेयर गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में प्रति शेयर 682.55 रुपये की तेजी के साथ 7076.30 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में 10.68 पर्सेंट का उछाल आया है।

पिछले 1 महीने में बजाज फाइनेंस के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी आई है। 1 महीने में बजाज फाइनेंस के शेयरों में 28.42 पर्सेंट का उछाल आया है। 29 जून 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में बजाज फाइनेंस के शेयर 5510.45 रुपये के स्तर पर थे। नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के शेयर 28 जुलाई 2022 को बीएसई में 7076.30 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 1 महीने में बजाज फाइनेंस के शेयरों में 1565 रुपये की तेजी आई है। पिछले 5 दिन में बजाज फाइनेंस के शेयर करीब 12 पर्सेंट चढ़ गए हैं।

अप्रैल-जून 2022 तिमाही में बजाज फाइनेंस का मुनाफा 159 पर्सेंट बढ़कर 2596 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में यह मुनाफा 1002 करोड़ रुपये था। बजाज फाइनेंस की नेट इंटरेस्ट इनकम चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 48 पर्सेंट बढ़कर 6638 करोड़ रुपये रही। यह एक साल पहले की समान अवधि में 4489 करोड़ रुपये थी। बजाज फाइनेंस का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) जून तिमाही में 28 पर्सेंट बढ़कर 204018 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 159057 करोड़ रुपये था।