Breaking News

चुनाव आयोग पर टिप्पणी के मामले में आजम के खिलाफ 48 घंटे में लगातार दूसरा मुकदमा दर्ज

रामपुर चुनाव आयोग पर टिप्पणी करने के आरोप में सपा नेता आजम खां के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आजम के खिलाफ यह दो दिनों में यह लगातार दूसरा मुकदमा है। इससे पहले गंज कोतवाली में आजम खां के खिलाफ महिलाओं पर टिप्पणी करने के आरोप में रिपोर्ट किया था। आजम खां ने एक दिसंबर को किला के मैदान में सपा प्रत्याशी आसिम राजा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया था। इस जनसभा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे।

आरोप है कि आजम खां ने भड़काऊ भाषण दिया। पुलिस, चुनाव आयुक्त और चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था पर टिप्पणी करके लोगों को भड़काने का काम किया। ऐसा करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी है। इस मामले में नहर खंड के अवर अभियंता और वीडियो निगरानी टीम के प्रभारी सुजेश कुमार सागर ने तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर कोतवाली थाना की पुलिस ने सपा नेता आजम खां के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (ए), 505 (1) (बी) और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।