Breaking News

MeToo कैंपेन में आया क्रिकेटर का नाम, श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा पर लगा यौन शोषण का आरोप

अतीत के गहरे सदमे से बाहर निकल महिलाएं इस वक्त मीटू कैंपेन के साथ अपने साथ हुए दुर्व्यवहार को पूरी दुनिया के सामने ला रही हैं. बॉलीवुड से निकल कर मीडिया तक की महिलाएं सामने आ कर अपने ऊपर हुए यौन शोषण की बातें दूनिया को बता रही हैं. इस मामले से अभी क्रिकेटर दूर थे लेकिन अब उनका नाम भी सामने आ रहा है. भारत की एक मशहूर एयर लाइंस कंपनी में काम करने वाली एयर होस्टेस ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा पर यौन शोषण का आरोप लगया है.

अपने फेसबुक पोस्ट में इस महिला ने पूरी घटना के बारे में विस्तार से लिखते हुए रणतुंगा पर आरोप लगाया. उन्होंने लिखा कि भारत दौरे पर आए उस वक्त श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने उन्हें जबर्दस्ती अपनी ओर खींचा और गलत हरकत की.

महिला वहां किसी तरह से वहां से निकलने में सफल रही और होटल के रिसेप्शन पर रणतुंगा की हरकतों को लेकर शिकायत की लेकिन होटल अधिकारियों ने नीजि बातें बता कर मामले से पल्ला झाड़ लिया.

आपको बता दें कि अर्जुन रणतुंगा श्रीलंका क्रिकेट में काफी सम्मानित खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने टीम को 1996 में विश्व कप दिलाया था. क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद उन्होंने प्रशासनिक पद भी संभाला और इस वक्त सरकार में पेट्रोलियम मंत्री हैं.