Breaking News

कष्ट देना नही बल्की कष्ट दूर करना मेरा कर्तव्य है- बाचस्पति नवनिर्वाचित विधायक बारा

गौहनिया(प्रयागराज)। बारा विधान सभा पूरे चुनाव मे एक भी जगह कोई घटना-दुर्घटना नही हुई भाजपा, अपना दल, निषाद पार्टी शालीन व धैर्यवान कार्यकर्ताओ से किसी ने पंगा नही लिया, पंगा लिया तो, जीत का लिया और बारा फतह किया। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गर्व है की विभिन्न समूहो और रोजगारो के कारण महिला शक्ति का जगह-जगह सहयोग जीत पर मिला। मै सभी तीनो दलो के कार्यकर्ताओ को प्रणाम कर हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। जो आपने हमे सम्मान दिया उसे चक्रवृध्दि व्याज के साथ बारा की जनता का चुकाऊगां, जो महज चौदह दिनों में विधानसभा बारा फतह के एतिहासिक विजय दिलाकर रचा है। उक्त बातें अपना दल(एस) भाजपा, निषाद पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी नवनिर्वाचित विधायक वाचस्पति ने रविवार को गौहनिया के एमवी कांन्बेंट स्कूल एंड कालेज मे कार्यकर्ता सम्मान समारोह मे हजारों की सख्यां मे उमडे़ कार्यकर्ताओ के जनसैलाब को सम्बोधित करते हुए कहा और आगे बताया मेरा काम “कष्ट देना नही बल्की कष्ट दूर करना मेरा कर्तव्य है” आप सब मेरा साथ दीजिए आप सब के दुःख सुख मे सदैव साथ रहूगा, लेकिन किसी के भाई-भाई के विवाद मे कोई मदद् की उम्मीद ना रखें। छोटे मसले थाने ले जाकर मुकदमो मे ना उलझे, स्यमं सुलझाने का प्रयास करे। नवनिर्वाचित विधायक बाचस्पति ने पूर्व मे किए वादों को स्मरण कर पुनः खरा उतरने की बात कही। आभार भारतीय जनता पार्टी यमुनापार जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित विधायक को बधाई एवं शुभकामनाऐं देकर मंत्रीमंडल मे सम्मलित करने की अपील किया। इसके पूर्व नवनिर्वाचित विधायक ने लालापुर मनकामेश्वर शिव मंदिर मे सपत्निक मधु बाचस्पति के संग पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात गौहनिया पहुचनें पर
कार्यकर्ताओ ने नवनिर्वाचित विधायक वाचस्पति को बुके देकर फूल मालाओं से लाद दिया। और चारो तरफ भारतमाता की जय-बन्देमातरम् मोदी-योगी-अनुप्रिया-वाचस्पति-विभवनाथ के जयकारें सें परिसर गुंजायमान रहा।इस अवसर पर ,निषादराज जिलाध्यक्ष राम टहल निषाद,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, राजेन्द्र प्रसाद पांडेय,संतोष त्रिपाठी,विजय शंकर शुक्ला,कमलेश त्रिपाठी प्रंचड,शिवराम सिंह परिहार,अनूप केसरवानी,शिव प्रसाद केसरवानी,जगत शुक्ला,डाँ. विनोद त्रिपाठी,आर.के.शर्मा,प्रदीप मिश्रा,सुधाकर पांडेय आदि के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ताओ का हूजूम मौजूद रहा। सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए गिले-शिकवें दूर करने का अनुरोध किया।