Breaking News

श्री खाटू श्याम निशान यात्रा में शामिल एक की मौत ,पांच घायल

कुशीनगर जिले के पडरौना शहर में होली के अवसर पर हर वर्ष निकलने वाले श्री खाटू श्याम निशान यात्रा में शामिल झण्डा थामे युवकों का झड़ा ग्यारह हजार हाईवोल्टेज में टकरा जाने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।जबकि पांच गम्भीर रूप से घायल हो गए ।स्थानीय दुकानदारों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर में श्री खाटू श्याम निशान यात्रा निकाला जा रहा था।यात्रा नगर के बावली चौक पहुँचा था।हाथ मे झण्डा लेकर यात्रा में शामिल युवकों का झड़ा 11 हजार हाईवोल्टेज करंट में टकरा गया जिससे एक कि नगर निवासी प्रभात बंका की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए।जबकि स्थानीय दुकानदारों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया जहाँ उनका इलाज जारी है।वही उनकी सूझबूझ से काफी लोगो की जान बच पाई।युवकों को झुलसता देख स्थानीय दुकानदारों ने यात्रा में शामिल साउंड का माइक लेकर पीछे आ रहे यात्रा में शामिल लोगो को घटना से अवगत कराते हुए सचेत कर दिया जिससे पीछे के लोग हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गए।दुकानदारों ने बिजली विभाग के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है।उनका आरोप है जिस तार से हादसा हुआ वह काफी नीचे है, बीच मे लगे एक पोल टूट जाने से तार काफी नीचे था जिस वजह से हादसा हुआ विजली विभाग को इसके लिए कई बार कहा गया लेकिन उसने कोई सुधि नहीं ली कि टूटे हुए पोल को लगा सके।