Breaking News

IPL सट्टेबाजी: अरबाज खान ही नहीं, 7 और बॉलीवुड सेलिब्रिटी का है ‘काले धंधे’ से कनेक्शन

मुंबई। आईपीएल सट्टेबाजी मामले में सोनू जालान से हुई पूछताछ में ठाणे एक्सटॉर्सन सेल को कई जानकारियां मिली हैं. अरबाज खान से शनिवार को तकरीबन 5 घंटे की पूछताछ ने भी कई अहम सुराग दिए हैं. इसमें बॉलीवुड के तकरीबन 7 नाम बताए हैं, जिनका परिचय अरबाज खान ने सोनू से कराया था. अरबाज सोनू से अकेले मिलने से कतराते थे. दरअसल, वह सोनू की एक खराब आदत से परेशान थे. सोनू हर किसी के साथ बात करते-करते उसकी बात रिकॉर्ड करता और उसका चोरी छुपके विडियो भी बनता था. ये अरबाज को सोनू जालान से दोस्ती के तकरीबन 2 साल बाद पता चली. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक सरकारी को वीडियो और ऑडियो के जरिए ब्लैक मेलिंग की कोशिश की.

सोनू जालान ने अपने इस काले कारोबार को बढ़ाने के लिए कई लोगों को जोड़ा तो उसे अपने लिए इस्तेमाल भी किया. मसलन, बड़े नामचीन लोगों को अपने लिए सीढ़ी के तौर पर इस्तेमाल करके नए क्लाइन्ट को ढूंढता था. अरबाज भी सोनू के इसी कड़ी का हिस्सा था. सोनू अपने कुख्यात धंधे में रकम की बेहतरीन वापसी का झांसा भी बॉलीवुड के उन एक्टर, एकट्रे‌स, डायरेक्टर को निशाना बनाया. सोनू जालान के इस काले कारनामे के कई पार्टनर हैं, लेकिन दो अजीब लोग हैं.

इस धंधे में 2 प्रतिशत की हिस्सेदारी लेकर पार्टनर बनाया है. सोनू के ये 2 प्रतिशत बार डांसर हैं. नाम है-कोमल और गायत्री. सोनू जालान की ये खास किस्म के पार्टनर कई विशेष अवसरों पर सोनू जालान के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती थीं.

सोनू के तकरीबन 1200 से भी ज्यादा क्लाइन्ट थे. सोनू खुद अपने उस बॉस के एजेन्ट था, जिसके पास सोनू की तरह 100 और लोग थे. ये बॉस सीधे अंडरवर्ल्ड डॉन से संपर्क में थे. जूनियर कोलकाता, अपने खास अंदाज की वजह से ये लड़कियों को अपने आस पास ही रखता था. पुलिस को संदेह है कि जूनियर कोलकाता देश छोड़ कर फरार हो चुका है.