Breaking News

IPL बन गया है एक पंचिंग बैग, जब भी शुरू होता है उसका विरोध होने लगता है : सुनील गावस्कर

sunil-gavaskar15नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि हर साल जब भी आईपीएल शुरू होता है कुछ न कुछ बहाने से इसका विरोध होने लगता है। गावस्कर ने अपने बयान में ये भी कहा कि कुछ लोग हैं जो आईपीएल से जलते हैं और इसलिए हमेशा किसी ने किसी बहाने से इसे रोकने की कोशिश करते हैं।

गावस्कर ने हालांकि ये कहा कि किसान का जीवन और उसके हालात को सुधारना सबसे बड़ी प्रथमिक्ता होनी चाहिए, लेकिन सिर्फ़ आईपीएल के 13 मैच बाहर ले जाने से किसानों की हालत नहीं सुधरने वाली। इतना ही नहीं, इस बात की भी गारंटी नहीं है कि जो पानी आईपीएल के मैचों से बचेगा उसे किसानों तक पहुंचाया जाएगा।

गावस्कर ने इस बात पर भी सबका ध्यान खींचा कि टी20 विश्व कप के 24 मैच महाराष्ट्र में हुए लेकिन किसी ने भी उन मैचों का कोई विरोध नहीं किया।

अभी सिर्फ 10-15 दिन ही हुए हैं उन मुकाबलों को और उसके बाद ही सूखे की बात सामने आने लगी है। क्या उस समय कोई सूखा नहीं था? भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने चेतावनी देते हुए कहा कि आईपीएल पूरी दुनिया में एक बहुत बड़ा ब्रांड बन चुका है और हमें उसे हर साल और बड़ा बनाना चाहिए लेकिन अगर हर साल अगर किसी न किसी कारण से आईपीएल के मैच पर असर होगा तो ब्रांड पर भी इसका असर होगा।