Breaking News

दीप्ति ने रचा इतिहास: T20I में 500 से अधिक रन और 50 से अधिक विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को दांबुला में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में 34 रनों से पटखनी देकर दौरे का आगाज जीत के साथ किया। टीम इंडिया की इस धमाकेदार जीत में दीप्ति शर्मा के साथ जेमिमा रोड्रिग्स भी चमकीं, वहीं दीप्ति ने अपनी ऑलराउंड परफॉर्मेंस से इतिहास रच दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों के सामने जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर तक टीम को पहुंचाने में दिप्ति ने 8 गेंदों पर 17 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इसी के साथ उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 500 रनों का आंकड़ा पार किया। दीप्ति भारत के लिए T20I में 500 से अधिक रन और 50 से अधिक विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

बल्लेबाजी में दीप्ति के अलावा रोड्रिग्स ने 27 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 36 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को भारत ने 104 रनों पर ही रोक दिया था। दीप्तिन बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी चमकीं। तीन ओवर में उन्होंने मात्र 9 रन खर्च कर 1 विकेट लिया।

दीप्ति के टी20आई करियर की बात करें तो उन्होंने 59 मैचों में 515 रन बनाने के साथ 61 विकेट लिए हैं।

श्रीलंकाई सरजमीं पर टीम इंडिया तीन मैच की टी20 और इतने ही मैच की वनडे सीरीज खेलने पहुंची है। पहली टी20 जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जून को खेला जाएगा। वहीं आखिरी मैच 27 जून को इसी मैदान पर होगा।

टी20 सीरीज के बाद भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज भी खेलनी है जिसके मैच क्रमश: 1, 4 और 7 जुलाई को पल्लेकल में खेले जाएंगे।