Breaking News

BSP नेता ने गर्भवती के पेट पर मारी लात, मर गया बच्‍चा-मां की हालत गंभीर

jhaलखनऊ/ललितपुर। पुराकलां के बिरधा गांव में 25 वर्षीय गर्भवती महिला को स्‍थानीय बीएसपी नेता ने पेट पर लात मार दी। इससे महि‍ला की हालत बिगड़ गई और बच्चे की मौत हो गई। डॉक्‍टरों का कहना है कि पेट का ऑपरेशन कर मृत बच्चे को बाहर निकाला जा रहा है। फिलहाल महिला की हालत गंभीर है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। 
– 29 जनवरी की शाम दलित महिला चंद्रवती अहिरवार बिरधा गांव में घर के बाहर लगे हैंडपंप पर पानी भरने गई थी।
– इसी दौरान गांव का निवासी और बीएसपी नेता नंदलाल अहिरवार वहां से गुजरा।
– उसने महिला को हैंडपंप से हटने को कहा।
– महिला ने उसे कुछ देर रुकने को कहा, जिसे लेकर वह उससे झगड़ने लगा।
– इसी दौरान उसने महिला के साथ मारपीट की और उसके पेट पर लात मार दी।
पुलिस ने पीड़‍ितों को भगाया
– घटना के बाद पीड़ित महिला के परिजन उसे नठि खेड़ा पुलिस चौकी लेकर गए।
– लेकिन वहां से पुलिस ने उन्हें भगा दिया।
– इसके बाद परिजन महिला को बीते शनिवार को तालबेहट स्वास्थ्‍य केंद्र लेकर पहुंचे।
– यहां उन्हें यह कहकर वापस कर दिया गया कि ये एक पुलिस केस है, इसलिए पहले रिपोर्ट दर्ज कराओ।
बच्‍चे काे निकालने के लिए होगा ऑपरेशन
– हालांकि, बाद में ललितपुर कोतवाली पुलिस ने महिला को गंभीर हालत में देखते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
– डॉक्‍टरों ने बताया कि महिला के पेट में चार महीने का बच्चा था, जो मृत हो चुका है।
– बच्चे को निकालने के लिए ऑपरेशन किया जा रहा है।
क्‍या कहना है पुलिस का?
– पुराकलां एसओ राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
– बताया जा रहा है कि आरोपी युवक बसपा का स्थानीय नेता है।
– घटना के बाद से वह फरार है। मामले की जांच की जा रही है।