Breaking News

देवपुर में बुद्ध प्रकाश ज्योति रैली के साथ आमी महोत्सव का हुआ शुभारंभ

आमी नदी को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की उठी मांग

संतकबीरनगर। विकास खंड बेलहर कला अंतर्गत देवपुर-पड़रिया में सोमवार को दो दिवसीय आमी महोत्सव का शुभारंभ बुद्ध और कबीर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात बुद्ध प्रकाश ज्योति रैली निकाली गई।इस दौरान लोगों ने आमी नदी को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की किए मांग । दो दिनों तक चलने वाले आमी महोत्सव में तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
आमी महोत्सव सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम नारायन यादव ने कहा कि आमी नदी पूर्वांचल की गंगा के समान है,यहीं से महात्मा बुद्ध ने पूरे विश्व को मानवता का संदेश दिया था। इसलिए हमें इस धरोहर को सहेजने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस नदी को गंगा नदी की तरह साफ कराकर कचरामुक्त कराते हुए राष्ट्रीय धरोहर घोषित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव की शुरुआत आठ साल पहले विषैली हो चुकी जीवन दायिनी आमी नदी को कचरामुक्त किए जाने तथा महात्मा बुद्ध व कबीर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई थी। महोत्सव के माध्यम से दुनिया को मानवता तथा आपसी भाईचारे का संदेश देने वाले महात्मा कबीर और बुद्ध के विचारों पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक महान सूफी संत संत कबीर दास तथा अहिंसा परमो धर्म: के जनक महात्मा बुद्ध का भी आमी नदी से काफी जुड़ाव रहा है,इसलिए आमी नदी का ऐतिहासिक महत्व है तथा इस धरोहर को बचाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। आमी महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ देवपुर-पड़रिया पुल से दुर्गजोत होते हुए नंदौर कस्बे तक एक विशाल बुध्द प्रकाश ज्योति रैली के साथ किया गया।जिसमें क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कलाकारों ने संगीत के माध्यम से आमी नदी को प्रदूषण मुक्त कराने पर नाटक प्रस्तुत किया। इस दौरान बुद्धिराम,आकाश यादव, राजकपूर गौतम,छोटेराम, बाबूलाल,पन्नालाल,पंचम,अजय,विक्रम, राधिका देवी, प्रभावती देवी, गुलाबी देवी आदि मौजूद रहीं।