Breaking News

केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री की अध्यक्षता में काॅमन रिव्यू मिशन की टीम के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई आयोजित

महराजगंज।जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं व उनके क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु आयी कॉमन रिव्यू मिशन की टीम के साथ वार्ता बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।वित्त राज्यमंत्री ने टीम का जनपद में स्वागत करते हुए कहा कि हमें पूरी आशा है कि सीआरएम की समीक्षा से हमे जनपद के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने और समाज के सामाजिक-आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों तक बेहतर स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवा पहुंचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व अन्य संबंधित विभागों को केंद्रीय टीम से पूर्ण सहयोग करने का निर्देश दिया ताकि टीम ईमानदारी व कुशलतापूर्वक अपने कार्य को सम्पन्न कर सके। उन्होंने कहा कि समीक्षा के दौरान हम जनपद के स्वास्थ्य ढांचे की खूबियों व कमियों से बेहतर ढंग से अवगत हो सकेंगे और प्राप्त कमियों को दूर कर और बेहतर होने का प्रयास करेंगे। उन्होंने केंद्रीय टीम को भी शुभकामना दिया और उम्मीद व्यक्त की कि टीम के अनुभव व विशेषज्ञता का लाभ जनपद की स्वास्थ्य व चिकित्सा व्यवस्था को प्राप्त होगा। केंद्रीय टीम की प्रमुख और उपायुक्त मातृत्व सुरक्षा, भारत सरकार डॉ. पद्मिनी कश्यप ने कहा कि सीआरएम का लक्ष्य देश के स्वास्थ्य ढांचे व चिकित्सा सेवा को बेहतर करना है। उन्होंने कहा कि अपना सर्वे समाप्त करने के बाद हम जिला प्रशासन के साथ एक संक्षिप्त बैठक के माध्यम से अपने अनुभवों को साझा करेंगे ताकि जनपद की स्वास्थ्य सेवा को और बेहतर किया जा सके। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने केंद्रीय टीम का आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि मंत्री के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन टीम के सुझावों को लागू करेगा।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, हेड सामुदायिक चिकित्सा पीजीआईएमईआर डाक्टर अरुण अग्रवाल, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी, यूएनडीपी सिक्किम डॉ योगिता शर्मा, सीएमओ डॉ नीना वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।