Breaking News

उद्धव ठाकरे का पीएम मोदी पर निशाना, देश में फॉग चल रहा है

Uddhav-and-Modiमुंबई। नरेंद्र मोदी सरकार पर नए सिरे से निशाना साधते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कश्मीर की स्थिति से निपटने के केंद्र के तरीके पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि बीजेपी हिंदुओं की आकांक्षाओं को पूरा करने में ‘विफल’ रही है। उन्होंने कहा है कि देश की तस्वीर साफ नहीं है और लग रहा है कि देश में फॉग चल रहा है।

ठाकरे ने 26 जुलाई को अपने जन्मदिन से पहले पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘इसके (कश्मीर में स्थिति) लिए कौन जवाबदेह है। अमरनाथ यात्रा निलंबित की गई है। हिंदुओं को पीटा जा रहा है, जवानों पर हमले किए जा रहे हैं। हर किसी को उम्मीद थी कि सरकार में बदलाव के बाद परिदृश्य बदलेगा।’ उद्धव ने दावा किया, ‘केंद्र और राज्य (कश्मीर) में सत्तारूढ़ बीजेपी ने इस पर जोर दिया कि अब से आगे हिंदुओं को निशाना नहीं बनाया जाएगा। लेकिन घाटी में हिंदू संकट में हैं।’

बीजेपी की सबसे पुरानी सहयोगी रही शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ सरकार में है। उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए टेलिविजन पर एक डियो के ऐड का जिक्र किया जिसमें कहा जाता है, ‘क्या चल रहा है? जवाब मिलता है- फॉग चल रहा है।’ उन्होंने कहा देश में इसी तरह की स्थिति है। ठाकरे ने कहा कि कोई नहीं समझ पा रहा है कि क्या हो रहा है और कौन कर रहा है। शासन बदल गया लेकिन क्या आम आदमी का जीवन बदला? उनसे पूछा गया कि क्या वे मोदी को निशाना बना रहे हैं तो ठाकरे ने कहा, ‘मैं समग्रता में देश के राजनीतिक नेतृत्व के बारे में बात कर रहा हूं। हमारे प्रधानमंत्री कश्मीर समेत देश के सभी राज्यों में जाते हैं, लेकिन क्यों नहीं वे इस समय कश्मीरी हिंदुओं के साथ खड़े हैं।’

देश में बढ़ते आईएसआईएस के खतरे संबंधी रिपोर्ट पर उन्होंने कहा , ‘हमारे पास भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।’ ठाकरे ने रविवार को कश्मीर में सुरक्षा बलों पर हो रहे हमलों का संदर्भ देते हुए भारत को ‘हिंदू देश’ घोषित किए जाने की मांग भी की। उन्होंने कहा, ‘अब हमें यह फैसला करना होगा…बस बहुत हो चुका यह ‘धर्मनिरपेक्षता’ का नाटक। अगर हिंदुओं पर हो रहे हमलों को रोकना है तो सिर्फ एक ही रास्ता बचा है कि भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ घोषित कर दिया जाए।’

उन्होंने कहा, ‘अगर हिंदुत्व के बारे में बात करना अपराध है, तो धर्मनिरपेक्षता के संबंध में तो पक्षपात मत करो। यह धर्मनिरपेक्षता के चोंचले बहुत हो गए। न हिंदुत्व न धर्मनिरपेक्ष, ऐसी कैंची में हम अटके पड़े हैं।’ उद्धव ने कहा, ‘जब हिंदुओं को निशाना बनाया जाता है, तब ये धर्मनिरपेक्ष कहां चले जाते हैं? सनातन संस्था का क्या, जिसे सांप की तरह कुचल दिया गया? हम उनका समर्थन नहीं करते, लेकिन कम से कम एक बार तो सनातन संस्था का सच सबके सामने आने दें।’ उन्होंने कहा, ‘इस देश में हिंदू बहुसंख्यक हैं, फिर भी उन्हें प्रताड़ित किया जाता रहा है।’