Breaking News

धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

मऊ। नेहरू युवा केंद्र मऊ के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन राजीव गांधी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय परदहां के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति की न्यायाधीश कंचन तिवारी ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राचीन काल से ही भारत में मातृशक्ति को अग्रणी बनाया जाता रहा है जो भारत में महिला सशक्तिकरण के पुराने इतिहास का द्योतक है परंतु मध्य काल के दौरान कतिपय सामाजिक कारणों बस महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए समाज में पर्दा प्रथा को वरीयता दी जाने लगी और यह परंपरागत रूप में ब्रिटिश काल तक चलता रहा हालांकि ब्रिटिश काल में भी तमाम महिलाओं ने अपने विद्वता का वीरता का प्रतिभा का नेतृत्व का लोहा मनवाया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उपस्थित प्रतिभागी धन्यवाद के पात्र हैं। इसी क्रम में जनपद मऊ की प्रखर वक्ता एवं चिकित्सक डा. नम्रता श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए विशेष रुप से बालिकाओं को सजग करते हुए कहा कि बालिकाएं मोबाइल का उपयोग शैक्षिक कार्यक्रमों की बजाए अन्य गतिविधियों में ज्यादा कर रही है जो उनकी प्रतिभा हनन को बढ़ावा दे रही है। हमें सजग रहकर चरित्र निर्माण की ओर अग्रसर होने की जरूरत है जिससे मां भारती एवं मातृशक्ति उत्थान कर सके। जिला युवा अधिकारी राशि मिश्रा ने उपस्थित अतिथियों का प्रतिभागियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में रुकैया रशीद मधुलिका बरनवाल सुमन वर्नवाल उम्मे सलमा निषाद फातमा मालती शर्मा प्रमोद कुमार आदि ने अपना विचार व्यक्त किया। आभार अभिव्यक्ति नेहरू युवा केंद्र के एपीए ओम प्रकाश मिश्र ने किया। सहयोग समाजसेवी नरेंद्र तिवारी ने किया।