Breaking News

बीते 24 घंटे में देश में 2,710 मामलें, कोरोना से रिकवरी की दर 98.75 फीसदी

नई दिल्ली देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय केस में 400 का इजाफा हुआ। वहीं, 2710 नए संक्रमित मिले। इस दौरान 14 और लोगों ने महामारी के आगे हार मान ली। केंद्रीय स्वासथ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में 2,710 मामलों को मिलाकर अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 4,31,47,530 पर पहुंच गई है। इसी तरह 14 और मौतें मिलाकर कुल मृतक संख्या 5,24,539 हो गई।

सक्रिय केस की हिस्सेदारी कुल केस में 0.04 फीसदी है। वहीं, कोरोना से रिकवरी की दर 98.75 फीसदी है। दैनिक संक्रमण दर 0.58 फीसदी और साप्ताहिक 0.52 फीसदी है। महामारी से अब तक 4,26,07,177 लोग उबर चुके हैं। मृत्यु दर 1.22 फीसदी है। कोरोना के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण जारी है। अब तक कुल 192.97 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

सिक्किम दो साल बाद कोरोना मुक्त हुआ
दो मरीजों के ठीक होने के साथ सिक्किम शुक्रवार को दो साल बाद कोविड मुक्त राज्य बन गया। पिछले 24 घंटों में 84 नमूनों की जांच के साथ सिक्किम में कोई नया मामला सामने नहीं आया है। राज्य ने कुल मिलाकर 39,165 कोरोना मामले दर्ज किए हैं। उनमें से 37,966 मरीज ठीक हो चुके हैं और 747 सिक्किम से बाहर चले गए हैं। राज्य में कोरोना से कुल 452 लोगों की मौत हुई है। सिक्किम ने 23 मई 2020 को अपना पहला कोरोना का मामला दर्ज किया था।

महामारी से जंग में राज्यों ने खनिज फाउंडेशन के खर्च किए 1460 करोड़
कोरोना महामारी से लड़ाई में राज्य सरकारों ने पिछले दो साल में जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) का 1460 करोड़ रुपये इस्तेमाल किया है। खदान मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि ओडिशा, तेलंगाना और कर्नाटक समेत कुछ अन्य राज्य अभी भी डीएमएफ फंड का इस्तेमाल कोरोना से जंग के लिए कर रहे हैं। खदान मंत्रालय के मुताबिक 28 मार्च 2020 को डीएमएफ में कुल 14,694.47 करोड़ रुपये जमा थे। 28 मार्च 2020 से लेकर 28 अप्रैल 2022 तक राज्य सरकारों ने इस फंड में से 1459.93 करोड़ रुपये खर्च किए।

ओडिशा ने किए सबसे अधिक खर्च
डीएमएफ की रकम में से ओडिशा ने सबसे अधिक 445.54 करोड़ रुपये कोरोना से लड़ाई में खर्च किए। वहीं, तेलंगाना ने 334.08 करोड़ रुपये, कर्नाटक ने 199.58, आंध्र पद्रेश ने 139.79 और छत्तीसगढ़ ने 91 करोड़ रुपये खर्च किए। वहीं, असम, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बंगाल ने भी इस फंड का इस्तेमाल किया।

बिहार, हरियाणा व केरल ने फंड का नहीं किया इस्तेमाल
मंत्रालय के मुताबिक बिहार, हरियाणा और केरल ने कोरोना से जंग में डीएमएफ के फंड का इस्तेमाल नहीं किया।