Breaking News

सिंगापुर: 17 साल बाद वर्कर्स पार्टी के महासचिव बने भारतीय मूल के सांसद प्रीतम सिंह

सिंगापुर में भारतीय मूल के सांसद प्रीतम सिंह 17 साल बाद मुख्य विपक्षी दल वर्कर्स पार्टी के निर्विरोध नए महासचिव चुने गए हैं. इसका ऐलान रविवार को हुआ.

41 साल के प्रीतम सिंह ने 61 साल की वरिष्ठ सांसद लो थिया खियांग की जगह ली है. प्रीतम सिंह पेशे से वकील हैं. इसी के साथ वो टाउन काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं.

17 सालों में पहली बार आया बदलाव

सिंह मई 2011 में संसद के लिए चुने गए थे. वह सहायक महासचिव के पद से निर्विरोध आगे बढ़े. पिछले 17 सालों के नेतृत्व में पहली बार यह बदलाव हुआ है. सिंह

वर्ष 2001 से इस पद को संभाल रहे  लो थिया खियांग ने नवंबर में घोषणा की थी कि वह नए लोगों को मौका देने की खातिर इस पद के लिए फिर से खड़े नहीं होंगे. इस दौड़ में शुरू से ही सिंह को आगे माना जा रहा था.