Breaking News

शेयर बाजार ने मारी उछाल, 1200 अंक उछला सेंसेक्स, निवेशकों को चार लाख करोड़ का फायदा

सप्ताह के तीसरे कारोबार दिन बुधवार को बाजार के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले और दिनभर बढ़त के साथ कारोबार किया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 1223 अंक की तेजी लेते हुए 54,647 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 332 अंकों की उछाल भरकर 16,325 के स्तर पर बंद हुआ।
सप्ताह के तीसरे कारोबार दिन बुधवार को शेयर बाजार पर रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का असर कम होता दिखा। बाजार के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले और दिनभर बढ़त के साथ कारोबार किया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 1223 अंक की तेजी लेते हुए 54,647 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 332 अंकों की उछाल भरकर 16,325 के स्तर पर बंद हुआ।

बढ़त के साथ खुला था बाजार
इससे पहले कारोबार की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स 148 अंकों की बढ़त के साथ 53,573 के स्तर पर खुला था। जबकि, निफ्टी सूचकांक ने 40 अंक की तेजी के साथ 16,053 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1000 अंक की बढ़त लेकर ही कारोबार करता रहा। गौरतलब है कि बीते कारोबारी सत्र मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स 581 अंकों की बढ़त के साथ 53,424 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी सूचकांक 150 अंक की तेजी के साथ 16,013 के स्तर पर बंद हुआ था।

निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले
बुधवार को बाजार में आई इस जोरदार तेजी के चलते निवेशकों को चार लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का एमकैप 248.4 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो बीते कारोबार सत्र में 243.7 लाख करोड़ रुपये था। बता दें कि दो बजे तक के कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से पांच गिरावट में, जबकि 25 बढ़त में दिख रहे हैं।

रिलायंस-आईसीआईसीआई में उछाल
आज कारोबार के दौरान रिलायंस, आईसीआईसआई और टेक महिन्द्रा के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। रिलायंस और टेक्स महिन्द्रा के शेयरों में चार फीसदी की तेजी आई। इसके अलावा गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, नेस्ले, एयरटेल और टाटा स्टील शामिल हैं। इसके अलावा डॉ. रेड्डी, इंफोसिस, सनफार्मा, टाइटन, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, टीसीएस और पावरग्रिड में भी तेजी आई है।