Breaking News

विराट कोहली की हाफ सेन्चुरी, ऑस्ट्रेलिया को 189 रन का टारगेट

virat 90एडिलेड। तीन मैचों की सीरीज के फर्स्ट टी20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 189 रन का टारगेट दिया है। पहले बैटिंग करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। विराट कोहली (90*) ने करियर की 10वीं हाफ सेन्चुरी लगाई। वहीं, सुरेश रैना ने 41 और रोहित शर्मा ने 31 रन बनाए।
भारत की इनिंग
– टीम इंडिया को पहला झटका शेन वाटसन ने दिया। उन्होंने रोहित शर्मा को 31 रन के निजी स्कोर पर फॉक्नर के हाथों कैच आउट कराया।
– इसी ओवर की चौथी बॉल पर वाटसन ने शिखर धवन का विकेट भी लिया। धवन ने 5 रन बनाए।
– आखिरी ओवर में सुरेश रैना 41 रन बनाकर फॉक्नर का शिकार बने।
दोनों टीमों में शामिल हुए ये खिलाड़ी…
– ऑस्ट्रेलिया ने शॉन टेट और शेन वाटसन को टीम में शामिल किया। ट्रेविस हेड और क्रिस लीन को भी जगह मिली।
– टीम इंडिया में युवराज सिंह, सुरेश रैना और आशीष नेहरा की वापसी हुई है। हार्दिक पंड्या यहां पहला टी20 मैच खेलेंगे।
– स्पिनर्स में आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है।
युवराज से डर रही है ऑस्ट्रेलिया…
– पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन डीन जोन्स ने युवराज सिंह से कंगारू टीम को खतरा बताया है।
– उन्होंने कहा है कि युवी टी20 फॉर्मेट के बेस्ट बैट्समैन हैं।
– युवी ने टी20 में अबतक 8 हाफ सेन्चुरी लगाई है। इसमें से 3 तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही है।
– टी20 में युवराज का बेस्ट स्कोर 77 नॉट आउट (35 बॉल) भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही है।
टी20 मैच में भारत v ऑस्ट्रेलिया
– अभी तक दोनों देशों के बीच 9 टी20 मैच हुए, जिसमें 5 में टीम इंडिया को जीत मिली, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच में जीत दर्ज की।
– ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके देश में भारत ने तीन टी-20 मैच खेले, जिसमें एक में जीत मिली।
टीम इंडिया की क्या है ताकत
– ओपनिंग में शिखर धवन और रोहित शर्मा टीम को अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं। आखिरी वनडे में दोनों ने पहले विकेट के लिए 123 रन बनाए थे।
– वनडे सीरीज में शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में दिखे और तीनों ही सेन्चुरी लगा चुके हैं।
– युवराज सिंह भी घरेलू टूर्नामेंट में बेहतर फॉर्म दिखा चुके हैं। सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा मिडिल ऑर्डर को और मजबूती दे सकते हैं।
– सिडनी में डेब्यू मैच में ही दो विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा बन चुके हैं।
– चार साल बाद टीम में वापसी करने वाले फास्ट बॉलर आशीष नेहरा पर भी निगाहें होंगी। माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन में वे बेहतर बॉलिंग करेंगे।
क्या है ऑस्ट्रेलिया की ताकत
– स्टीवन स्मिथ, डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच टी-20 के बेस्ट प्लेयर्स में गिने जाते हैं। वनडे सीरीज में भी ये अपना फॉर्म साबित कर चुके हैं।
– घरेलू कंडीशन का भी काफी फायदा मिलेगा। स्मिथ वनडे सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन थे। उन्होंने 315 रन बनाए।
– जेम्स फॉक्नर टी-20 स्पेशलिस्ट माने जाते हैं। उनका स्ट्राइक रेट 108 है।
– केन रिचर्ड्सन, शॉन टेट, शेन वॉटसन भी ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन का पूरा फायदा उठाते हुए एक ओवर में ही मैच का पासा पलट सकते हैं।
टीम
भारत : एमएस धोनी (कप्तान), युवराज सिंह, रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या।
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीवन स्मिथ, क्रिस लीन, ट्रेविस हेड, शेन वॉटसन, मैथ्यू वेड, जेम्स फॉक्नर, केन रिचर्ड्सन, शॉन टेट, कैमरून ब्वॉयस।