Breaking News

लश्कर-ए-तैयबा का अब्दुल रहमान वैश्विक आतंकी घोषित, भारत पर करवाए थे हमले

वॉशिंगटन। अमेरिका ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अब्दुल रहमान अल-दाखिल को वैश्विक आतंकी घोषित किया है. अमेरिका की ओर से यह कदम मंगलवार को उठाया गया. अब्दुल रहमान अभी तक जम्मू क्षेत्र में आतंकी संगठन का कमांडर था.

अब्दुल रहमान लंबे समय से लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य है. वह 1997 से 2001 के बीच भारत में लश्कर-ए-तैयबा के हमलों का मुख्य संचालक रहा है. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा अमेरिका की विदेशी आतंकी संगठनों की सूची में शामिल है.

आपको बता दें कि ब्रिटिश सुरक्षा बलों ने 2004 में इराक में दाखिल को पकड़ा था. इसके बाद उसे इराक और अफगानिस्तान में अमेरिकी हिरासत में रखा गया और 2014 में पाकिस्तान के हवाले कर दिया गया.

पाकिस्तान में हिरासत से रिहा होने के बाद दाखिल फिर से लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने लगा. वह 2016 में जम्मू क्षेत्र के लिए लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था. 2018 की शुरुआत तक वह इस आतंकी संगठन में सीनियर कमांडर बना हुआ था.

अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि दाखिल को विशेष वैश्विक आतंकी करार देने का मकसद उसे आतंकी हमलों की योजना बनाने और उनको अंजाम देने से रोकना है.