Breaking News

रोक सके तो रोक लो, हम टीवी पर पैगम्बर मोहम्मद का कार्टून दिखाएंगे : गीर्ट विल्डर्स

बता दें कि नीदरलैंड्स के कट्टरपंथी इस्लाम के विरोधी नेता गीर्ट विल्डर्स ने कहा है कि वो टीवी पर उनकी पार्टी ऑफ़ फ्रीडम के लिए निर्धारित समय में वे पैगंबर मोहम्मद का कार्टून दिखाएंगे । हालाँकि उन्होंने ये बयान जून 2015 में दिया था लेकिन ये विवाद का विषय नहीं है , अभी उन्होंने ट्रम्प की सात मुस्लिम देशों पर बैन लगाने की पोलिसी का खुला समर्थन किया है
उन्होंने कहा है कि अब अमेरिका और पश्चिम के एक देश में एक ऐसा राष्ट्रपति है जो कहता है कि मेरे देश के लोगों की आज़ादी मेरे लिए किसी भी चीज़ से ज़्यादा महतवपूर्ण है ।  नीचे अंग्रेज़ी में पढ़ें उनका बयान
Finally America has a president, finally a country in the West has a president, who not only lives up to his promises but who says ‘the freedom of my citizens is more important than anything.
ग़ौरतलब है कि जिन कार्टूनों को टीवी पर दिखाने की बात उन्होंने कही थी उन्हें 2014 साल में टेक्सास में आयोजित एक कार्यक्रम में भी दिखाया गया था और विरोध के चलते उस कार्यक्रम के दौरान दो मुस्लिम बंदूकधारियों ने हमला किया था ।  ग्रीट वाइल्डर्स इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता थे  कार्यक्रम में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाने के लिए 10 हज़ार डॉलर का पुरस्कार रखा गया था । हालाँकि दोनों बंदूकधारी पुलिस कार्रवाई में मारे गए थे और एक पुलिसकर्मी घायल हुआ था ।
गीर्ट विल्डर्स ने ये भी कहा था कि वो इन कार्टूनों को इसलिए दिखाएंगे क्योंकि संसद में उनके प्रदर्शन की इजाजत नहीं मिली है । बता दें कि बहुत से मुसलमान पैगंबर मोहम्मद का चित्र बनाने को अपराध मानते हैं । वहीं दूसरी और विल्डर्स ने एक बयान में कहा, ‘‘चरमपंथियों को यह बात समझनी चाहिए वो कभी नहीं जीतेंगे और नीदरलैंड्स में हमारे लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कितनी ज़रूरी है । “
गीर्ट विल्डर्स अक्सर कट्टरपंथी इस्लाम और प्रवासियों को लेकर अपनी नाराज़गी जताते रहते हैं ।  उन्होंने नीदरलैंड में क़ुरान पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की है । दिसंबर 2014 में कहा गया था कि उन पर देश के मोरक्कन समुदाय के ख़िलाफ़ नफरत फैलाने के आरोप में मुक़दमा चलाया जाएगा लेकिन कोई उनका कुछ भी बिगाड़ नहीं पाया था । बता दें कि वे नीदरलैण्ड के सबसे बड़े नेता के रूप में उभरते जा रहे हैं ।