Breaking News

रंगाई-पुताई से सुधर रही बूथ बने विद्यालयों की काया,बदहाल रहे कई स्कूलों की बदली नजर आ रही सूरत

महराजगंज। विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ ही बूथ बनाए गए विद्यालयों की काया बदलने लगी है।कई विद्यालय जो पहले बदहाल थे। रंगाई-पुताई व अन्य व्यवस्थाओं के द्वारा उनकी सूरत बदली नजर आ रही है।
जिले मैं छठें चरण में तीन मार्च को मतदान होना है। ऐसे में बूथ बनाए गए विद्यालयों पर सभी कमियों को दूर कराने का काम तेजी से किया जा रहा है। जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया है कि वे बूथ बनाए गए विद्यालयों को आकर्षक बनाने का कार्य करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने कहा कि विद्यालयों की रंगाई-पुताई कराते हुए उसे साफ-सुथरा बनाए जाने की दिशा में पहल की गई है।
इन विद्यालयों को चमकाया गया
पनियरा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रजौड़ा पंजुम व कंपोजिट विद्यालय, रतनपुरवा, सदर क्षेत्र के ग्राम धनेवा-धनेई स्थित कंपोजिट विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सदर, कंपोजिट विद्यालय सिसवा अमहवा, महुअवा, अमरुतिया, प्राथमिक विद्यालय बैकुंठपुर आदि की रंगाई-पुताई पूरा कर ली गई है।