Breaking News

एबीवीपी ने लावण्या को न्याय दिलाने हेतू निकाला कैंडल मार्च

गोरखपुर। शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा तमिलनाडु के तंजावुर मे हुए मिशनरी शिक्षण संस्थान में 12वीं छात्रा लावण्या पर विद्यालय प्रशासन द्वारा मतांतरण करने हेतु दबाव बनाने तथा आत्महत्या करने के लिए उकसाया गया जिसके विरोध में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्विद्यालय के मुख्य द्वार से कैंडल मार्च निकाला गया।
इस अवसर पर एबीवीपी गोरखपुर महानगर मंत्री प्रशांत मणि त्रिपाठी ने बताया कि तमिलनाडु में विगत कुछ दिनों पहले हुई एक घटना ने पूरे भारत को झकझोर कर रख दिया है। लावण्या के मृत्यु को एक महीने का समय हो गया, भारत के विभिन्न क्षेत्रों में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लावण्या को न्याय दिलाने के लिए संघर्षरत हैं। लावण्या को न्याय दिलाने के लिए तमिलनाडु पहुची अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी पर तमिलनाडु पुलिस ने बेबुनियाद आरोप लगाते हुए 14 दिन के पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है अभी तक उन्हें जेल से रिहा नही किया गया। इन सब के विरोध में एबीवीपी गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा कैंडल मार्च निकालकर शांति पूर्ण प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर एबीवीपी गोरखपुर महानगर के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।