Breaking News

यूपीए के भ्रष्टाचार पर पीएम का हमला, पहले ‘कितना गया’ खबर होती थी अब ‘कितना आया’ की चर्चा होती है

nda-modiनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दो दिवसीय डिजिधन मेले में लकी ड्रॉ योजना के विजेताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने नोटबंदी को लेकर हुई आलोचनाओं पर करारा वार किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि 3 साल पहले अखबारों में ‘कितना गया’ इसकी खबरें होती थी आज ‘कितना आया’ इसकी चर्चा होती है।

यूपीए के शासनकाल में हुए घोटालों की तरफ इशारा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘3 साल पहले के अखबार उठाइए, आपको सिर्फ यही मिलता कि कितना गया, 2जी में कितना गया, कोयला में कितना गया और आज अखबार में लोग देखते हैं कि कितना आया। यही देश, यही लोग, यही नियम मगर यह भी एक वक्त है तब जाने की चर्चा होती थी आज आने की चर्चा हो रही है।’

नोटबंदी पर पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम की उस आलोचना का भी पीएम ने जवाब दिया जिसमें उन्होंने नोटबंदी पर ‘खोदा पहाड़ निकला चूहिया’ कहकर हमला किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने बिना चिदंबरम का नाम लिए कहा कि दरअसल मकसद ही चूहिया पकड़ना था जो अंदर ही अंदर देश के गरीबों का धन खा रही थी। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘देश के गरीबों के लिए जज्बा और समर्पण हो तो सब कुछ अच्छा करने की ताकत ईश्वर देता है। मैं हैरान हूं एक नेता ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि खोदा बीयर और निकाली चूहिया….दरअसल चूहिया ही पकड़ना था। किसान मेहनत करके अनाज का ढेर करे तो चूहिया आ जाती है और सब खत्म कर देती है। यह चूहिया पकड़ने का काम है, जो देश के गरीब का धन खा रहे हैं। चूहिया पकड़ने का काम चल रहा है और तेज चल रहा है।’

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर भीम ऐप को भी लॉन्च किया जिससे अंगूठे के जरिए डिजिटल पेमेंट किया जा सकता है। यह ऐप स्मार्टफोन के साथ-साथ फीचर फोन पर भी काम करेगा क्योंकि यह बिना इंटरनेट के भी चलेगा। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में बेहद चुटीले अंदाज में मीडिया की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि मीडिया भी जागरूकता अभियान चलाता है। मोदी ने कहा, ‘मीडिया वाले रिक्शे वालों को पकड़ते थे, पूछते थे कि पढ़ें हो, डिजिटल पेमेंट जानते हो फिर मीडिया वाले मुझसे सवाल पूछते थे कि देखो…इसीलिए अंगूठे वाला ऐप लाया। अब 1 जनवरी से मीडिया वाले लोगों से पूछेंगे कि मोबाइल में भीम ऐप है कि नहीं।’

प्रधानमंत्री ने मोदी ने कहा कि नोटबंदी के फैसले के साथ देश की जनता खड़ी है। उन्होंने कहा कि पहली बार अपनी ही बुराई के खिलाफ देश एकजुट हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जब भी हमारे देश पर कोई बाहरी हमला, बाहरी जुल्म होता है, कोई बाहरी कुछ कह देता है तो पूरा हिंदुस्तान एकजुट होकर उसका जवाब देता है। यह पहली बार हुआ है कि देश अपने अंदर की बुराई को खत्म करने के लिए एक हुआ। अपनी बुराइयों को परास्त करने के लिए सवा सौ करोड़ देशवासी एक हुए, तकलीफ के बाद भी आगे आए। 8 नवंबर के बाद देश ने अपनी इस ताकत का दर्शन किया है। अपनी बुराइयों से लड़ना सामान्य बात नहीं है। यह भी सही है कि बुराइयों को कुछ लोगों ने स्वेच्छा से स्वीकर किया होगा तो कुछ लोगों ने मजबूरी में, लेकिन यह बुराई दीमक की तरह फैल गई। कभी लगता था कि लोग इसे जीने की आदत बना लेंगे लेकिन 8 तारीख के बाद लोगों ने जताया कि उन्हें ऐसी जिंदगी नहीं चाहिए, उन्हें मौके की तलाश थी।’