Breaking News

ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- ‘मॉब लिंचिंग BJP के नफरत भरे अभियान की वजह से हुआ’

कोलकाता। देशभर में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं के बीच इस पर राजनीति का दौर भी जारी है. विपक्ष इसे सत्ता पक्ष की कमजोरी बता रहा है तो वहीं कुछ नेताओं का मानना है कि बीजेपी की शह पर देश में ऐसी घटनाएं घट रही है. अब मॉब लिंचिंग को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बीजेपी पर हमला बोला है.

दरअसल, सीएम ममता बनर्जी ने देश में मॉब लिंचिंग की घटनाओं में बढ़ोतरी के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि केवल निंदा करने के बजाय बीजेपी को अपने नेताओं को नियंत्रित करना चाहिए.

बनर्जी ने कहा, ‘राजनाथ जी (केन्द्रीय गृह मंत्री) ने संसद में घटना की निंदा की. लेकिन निंदा करने के बजाय वे ऊपर से लेकर नीचे तक अपने नेताओं को नियंत्रित क्यों नहीं कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा , ‘यह केवल उनके नफरत भरे अभियान के कारण हुआ है कि इतने सारे लोग मारे (पीट – पीट कर हत्या की घटनाओं में) गये हैं. इसकी शुरूआत घर से होनी चाहिए.’