Breaking News

मतदाता जागरूकता रैली निकालकर बच्चों ने लोगों को मतदान के लिए किया प्रेरित

बनकटी। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया। ज्ञात हो शुक्रवार को प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकबाल ने छात्र छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया। इस दौरान बच्चों ने सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारे के साथ गांव में घूम कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक व राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल ने लोगों से अपील की कि मतदान करना एक राष्ट्रीय सेवा कार्य है आप स्वयं मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करते हुए 3 मार्च को अवश्य मतदान करें। रैली उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी से होते हुए बघाड़ी गांव से पुनः विद्यालय पर आकर संपन्न हुई। इस दौरान रैली में सहायक अध्यापक विनोद कुमार, विनय शंकर पाण्डेय, ऋषभ कुमार, सुनीता यादव, सुनीता चौधरी, विनय कुमार शर्मा, मीरा,आशा, कविता,अनुपम सहित समस्त विद्यालय स्टाफ शामिल रहे।