Breaking News

नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-‘यह दशक तकनीक और भू.राजनीतिक बदलाव का है

नई दिल्ली नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल (शासी परिषद) बैठक आज नई दिल्ली में आयोजित हो रही है। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। यह बैठक राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित हो रही है।

‘भारत को इस मौके का फायदा उठाना चाहिए’

नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘यह दशक तकनीक और भू-राजनीतिक बदलाव का है। भारत को इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहिए और ऐसी नीतियां बनानी चाहिए, जिससे ज्यादा से ज्यादा विदेशी निवेश भारत में आए।’

विभिन्न मुख्यमंत्रियों के नीति आयोग की बैठक में शामिल न होने पर केसी त्यागी ने जताई नाराजगी

नीति आयोग की बैठक में कई मुख्यमंत्रियों के शामिल न होने पर जदयू महासचिव केसी त्यागी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ‘नीति आयोग की बैठक में केंद्र और राज्यों के बीच सहयोग और फंड आवंटन पर चर्चा होती है। यह राज्यों के अधिकार सुरक्षित करने के लिए है, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कई मुख्यमंत्रियों ने नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किया, जो कि उनके ही राज्य के विकास के लिए थी।’