Breaking News

तेजस्वी यादव की मौजूदगी में बोले तेजप्रताप, ‘केवल भाषण देने से कुछ नहीं होगा’

पटना। आरजेडी के 22वें स्थापना दिवस पर लालू यादव के दोनों बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव एकजुट दिखे. दोनों भाइयों के बीच कोई मतभेद नहीं हैं. यह बात पार्टी कार्याकर्ताओं को पूरी तरह यकीन दिलाने की कोशिश की गई. तेजप्रताप यादव ने छोटे भाई को मुकुट पहना कर कार्यकर्ताओं और मीडिया को बताया कि दोनों भाइयों के बीच कोई तकरार नहीं है.

तेजप्रताप यादव ने बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि, ‘जब-जब दलित और पिछड़े लोग उबरने की कोशिश करते हैं तो बीजेपी और आरएसएस लोग पनपते हैं. और उन्हें दबाने के लिए लालू यादव जैसे लोग महात्मा जन्म लेते है.’ उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगे की लड़ाई के लिए सचेत किया.

तेजप्रताप ने कहा ‘आगे की लड़ाई कठिन है यहां केवल भाषण देने से कुछ नहीं होगा. बल्कि क्षेत्र में जाना होगा, और चारों ओर से घेरने का काम करना होगा. यह केवल बिहार से नहीं होगा. इसके लिए बंगाल, दिल्ली, महाराष्ट्र सभी जगह से घेरना होगा.’

तेजप्रताप ने कहा कि, ‘कुछ असमाजिक तत्व हमारे पीछे पड़े हुए है. जो यह सोचते हैं कि तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव को कैसे बदनाम कर दिया जाए. तो ऐसे लोग खबरदार.. जो अस्माजिक तत्व पनपने का कोशिश कर रहे हैं. उनके जड़ में ऐसे इंजेक्शन देंगे कि वह वहीं, सो जाएगा.’

तेजप्रताप यादव ने इस मौके पर छोटे भाई तेजस्वी को मुकुट पहनाया. उन्होंने मुकुट पहनाने से पहले कहा कि, ‘तेजस्वी को अभी और आगे बढ़ना है, बढ़ते जाना है. जो लोग जलते हैं और जल रहे हैं उन्हें जलने दीजिए. हम तेजस्वी को आशीर्वाद देंगे. कुछ लोग दर्रार पैदा कर रहें हमारे बीच लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा.’

तेजस्वी यादव ने भी मुकुट पहनाने के बाद बड़े भाई तेजप्रताप यादव के पांव छू कर आशीर्वाद लिया.