Breaking News

बिहार में 40 लोकसभा सीटों में से 11 सीटों पर एआईएमआईएम चुनाव लड़ेगी, अख्तरुल ईमान ने किया ऐलान

 बिहार में 40 लोकसभा सीटों में से 11 सीटों पर एआईएमआईएम चुनाव लड़ेगी। एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बड़ा ऐलान किया है। किशनगंज से अख्तरुल ईमान एआईएमआईएम के प्रत्याशी होंगे। वहीं एआईएमआईएम किशनगंज, कटिहार, अररिया, पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर, काराकाट, बक्सर, गया, मुजफ्फरपुर और उजियारपुर सीट से अपने प्रत्याशी उतारेंगी।

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान ने कहा कि हम लोगों पर आरोप लगते रहे हैं कि हम सिर्फ कांग्रेस के खिलाफ ही चुनाव लड़ते हैं। इस बार जिन सीटों पर हमने या हमारी पार्टी ने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है, उनमें अधिकतर सीट भाजपा के पाले में है।

वहीं अख्तरूल इमान ने कहा कि इन सीटों पर कांग्रेस का कोई जन आधार नहीं है और राजद इन सीटों पर चुनाव जीत नहीं सकती। भाजपा के इन सीटों पर जीते हुए सांसदों के खिलाफ हम लोग चुनाव लड़ने जा रहे हैं। प्रत्याशियों के चयन को लेकर प्रक्रिया चल रही है। बहुत जल्द प्रत्याशियों के नाम की भी घोषणा कर दी जाएगी।