Breaking News

डॉनल्‍ड ट्रंप के पूर्व खानसामे ने की ओबामा के मर्डर की बात, रिपब्लिकन कैंडिडेट ने बताया भयावह

truवॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्‍मीदवार डॉनल्‍ड ट्रंप ने अपने पूर्व खानसामे के उस बयान से खुद को अलग कर लिया है जिसमें उसने अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की हत्‍या की बात कही थी। ट्रंप के प्रचार अभियान की तरफ से इस बयान को भयावह बताया गया है।

दरअसल, करीब 30 साल तक ट्रंप के रसोइए रहे एंथनी सेनेकल ने अपने फेसबुक पेज पर ओबामा की हत्‍या के बारे में लिखा था। उसने लिखा था कि देश की सेना को ओबामा को पहले ही कार्यकाल के दौरान दुश्‍मन एजेंट की तरह गोली मार देनी चाहिए थी। जब सीएनएन ने सेनेकल से इस बारे में पूछा तो उसने इस पोस्‍ट को लिखने की बात स्‍वीकार की, लेकिन उसने कहा कि उसने ओबामा को गोली मारने नहीं, बल्कि फांसी पर लटकाने की बात कही थी।

सेनेकल ने कहा, ‘मुझे लगता है, मैंने फांसी पर लटकाने को कहा था। किसी भी रूप में हो, मुझे कोई परवाह नहीं है। चाहे गोली मारनी हो या फिर फांसी पर लटकाना हो। मैं यह पसंद करूंगा कि उन्‍हें वाइट हाउस के पोर्टिको में सूली पर चढ़ा दिया जाए। जिस अमेरिका को हम जानते हैं, प्यार करते हैं, उसे कमजोर करने के लिए वह (ओबामा) हर संभव चीज कर रहा है। अब डॉनल्‍ड ट्रंप सरकार में भ्रष्टाचार खत्म करने आए हैं।’
सेनेकल की इस पोस्‍ट के बाद ट्रंप के प्रचार अभियान की तरफ से कहा गया, ‘एंथनी सेनेकल ने कई सालों से ट्रंप के साथ काम नहीं किया है, लेकिन हम उनके द्वारा राष्ट्रपति के बारे में की गई भयावह टिप्पणियों को पूरी तरह अस्वीकार करते हैं।’