Breaking News

गायत्री प्रजापति के साथ अखिलेश ने किया मंच साझा, बीजेपी ने बोला हमला

सुल्तानपुर। यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने जिस मंत्री गायत्री प्रजापति को कथित भ्रष्टाचार के आरोप में सरकार से बर्खास्त कर दिया था उसी के साथ मंगलवार को समाजवादी पार्टी (एसपी) के प्रचार अभियान के दौरान मंच साझा करने पर बीजेपी ने अखिलेश को आड़े हाथों लिया। बीजेपी ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि प्रजापति एसपी के नए मुखिया के ब्रैंड अंबेसडर हैं। बता दें कि अखिलेश ने प्रजापति को खनन स्कैम में कथित संलिप्ता के कारण उन्हें खनन मंत्री के पद हटा दिया था लेकिन बाद में पिता मुलायम सिंह यादव के हस्तक्षेप के बाद उन्हें मंत्रिमंडल में वापस ले लिया गया था।

एसपी में ‘साइकल’ की जंग जीतने और कांग्रेस के साथ यूपी में गठबंधन के बाद सीएम अखिलेश ने सुल्तानपुर से चुनावी बिगुल फूंका। सुल्तानपुर की चुनावी रैली में प्रजापति सीएम की बगल बैठे थे। अखिलेश ने इस रैली में एसपी-कांग्रेस गठबंधन के 300 सीटें जीतने का दावा किया। लेकिन, विवादित प्रजापति के साथ सीएम का मंच साझा करने पर बीजेपी ने भी पलटवार किया। बीजेपी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा, ‘प्रजापति के साथ मंच पर बैठना और उनकी तारीफ करना बताता है कि प्रजापति उनके ब्रैंड अंबेसडर हैं और भ्रष्टाचार उनकी (सीएम) की प्राथमिकता।’

रैली में यूपी के सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी के ‘अच्छे दिन’ के बयान पर हमला भी बोला। अखिलेश यही नहीं रुके बल्कि प्रजापति की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, ‘प्रजापति केवल अपनी ही सीट नहीं जीतेंगे बल्कि आसपास के इलाकों में एसपी उम्मीदवारों को भी जिताएंगे।’ एसपी-कांग्रेस गठबंधन के तहत एसपी अमेठी सीट से चुनाव लडे़गी और प्रजापति वहां से पार्टी के उम्मीदवार हैं। रैली में अखिलेश ने कहा कि एसपी अपने घोषणापत्र में किए गए वादे पूरा करेगी। एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अच्छे दिन की जगह लोगों के हाथों में ‘झाड़ू’ पकड़ा दी गई या फिर उन्हें योग करने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा, ‘ एसपी की घोषणापत्र में महिलाओं और युवाओं के लिए कई महत्वकांक्षी स्कीम हैं। मुझे लगता है कि आम बजट में कुछ स्कीम शामिल हो सकते हैं ताकि बीजेपी इसका श्रेय ले सके।’ अखिलेश ने हमलावर अंदाज में कहा कि नोटबंदी के कारण ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों को काफी तकलीफ झेलनी पड़ी।

अखिलेश ने कहा, ‘कांग्रेस के साथ गठबंधन के बाद हम राज्य की 403 विधानसभा सीटों में से 300 पर विजय हासिल करेंगे।’ अखिलेश ने पिछले 5 सालों में अपनी सरकार द्वारा किए गए कामों को भी गिनाया। उन्होंने कहा, ‘2012 में किए गए वादों को पूरा किया गया है। हम विकास में भरोसा करते हैं और दूसरे गंदी राजनीति में।’