Breaking News

खुद को नाती बता कर 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी

खुद को नाती बता सैक्टर-70 निवासी अजय से 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में मटौर थाना पुलिस ने एक अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में अजय ने बताया कि उसे व्हाट्सएप कॉल आई थी।

कॉल करने वाले ने बताया था कि वह उसका नाती रेशव बोल रहा है। उसने कहा कि वह उन्हें 15 लाख रुपए भेज रहा है। कुछ समय बाद युवक ने दोबारा कॉल की और कहा कि 4 लाख रुपए की जरूरत है तो भेज दो। इसके बाद युवक को 4 लाख रुपए भेज दिए। इसके बाद उसने फिर से कॉल की और कहा कि उसका एक दोस्त है बिल्लू जिसे पैसों की जरूरत है उसे 3 लाख रुपए भेज दो।

उन्होंने 3 लाख रुपए बिल्लू को भेज दिए। इस तरह से ही कॉल करने वाले ने अलग-अलग अकाऊंट नंबर में 10 लाख रुपए डलवा लिए। इसके बाद उन्हें जब एहसास हुआ कि धोखाधड़ी हो रही है तो नाती से बात की और पता चला कि उन्हें कॉल करने वाला उनका नाती नहीं बल्कि कोई अज्ञात व्यक्ति है। इसके बाद शिकायत पुलिस में दी।