Breaking News

कैलादेवी नवयुवक मंडल के द्वारा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का किया आयोजन व मंगलवार को सूरौठ कस्बे के प्रमुख मार्गो से निकाली गईं कलश यात्रा

सूरौठ। कैलादेवी नवयुवक मंडल के द्वारा मंगलवार को 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया व 101 कलशों के साथ कलश यात्रा सुबह आज 10 बजे बैण्ड बाजों के साथ गौड़ मेरिज होम से शुरू होकर कस्बे के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकाली गई व कलश यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ जोरदार तरीके से भव्य स्वागत सत्कार किया गया व साथ ही साथ यज्ञ स्थल अग्रसेन वाटिका पर पहुंचने पर कमेटी सदस्यो ने भी कलश यात्रा का किया स्वागत किया व इसके पश्चात 24 कुंडीय महायज्ञ में करीब 101 महिलाओं सहित पुरुषों ने भी हवन कुंड में आहुतियां दी इसके पश्चात शांति कुंज हरिद्वार से पधारे प्रतिनिधि श्याम सुंदर शर्मा व बहादुर सिंह सोलंकी के द्वारा विधि विधान वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ पूजा-अर्चना कराई गई व गायत्री परिवार से पंडित श्यामसुंदर शर्मा ने कहा कि महायज्ञ का तात्पर्य देवपूजन व देवपूजन.का तात्पर्य वयोवृद्ध व विद्वानों का सम्मान करना व यज्ञ का मतलब दान व दान का मतलब है अज्ञान अभाव अशक्ति को तन मन धन से प्रयास करना व . संगतीकरण. का मतलब है प्यार और सहकार का समाज में संचार करना व ममता व समता फैलता हुए जाति सम्प्रदाय के भेद को मिटाना इस चौबीस कुंडीय गायत्री महायज्ञ के इस आयोजन में पांच दीक्षा व तीन नामकरण संस्कार दो गर्भ पूजन संस्कार करवाया गया शांति कुंज प्रतिनिधि श्यामसुंदर शर्मा बहादुर सिंह सोलंकी की टोली ने महायज्ञ संपन्न करवाया व इस कार्यक्रम में सूरौठ व हिण्डौन तहसील के बाईजट्ट हुक्मीखेड़ा बाजना महूं देवलेन व हिण्डौन सिटी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया व महायज्ञ को सफल बनाया गया इस अवसर पर पधारे हुए कुंवर सिंह डागुर. हुक्मीखेड़ा भगवान सिंह बाजना प्रकाश चंद गुप्ता हिंडौन. देवेंद्र मानसिंह गोपी शिवराम बाईजट्ट राजबहादुर देवलेन. व सीताराम महमदपुर सहित सभी गणमान्यो का कमेटी सदस्य सत्यप्रकाश सिघंल धनेश गोयल हुकम बंसल कृष्णा गोयल नारायण सिंघल संजय शुक्ला अमित नागरिया प्रमोद तिवारी जीतू गोयल मनीष जिंदल सत्तो गोयल टीटी शर्मा सहित उपस्थित सभी लोगों ने शांति कुंज हरिद्वार से पधारे हुए सभी प्रतिनिधियों का माला व साफा पहनाकर जोरदार तरीके से स्वागत सत्कार किया गया।