Breaking News

अजय माकन पर कुमारस्वामी का पलटवार, बोले अगर ऐसा कुछ नहीं है तो इसमें फिक्र करने की क्या बात है वे कभी भी कोर्ट के शरण में जा सकते हैं

नई दिल्ली  कांग्रेस के प्रवक्ता अजय माकन ने केंद्र पर निशाना साधते हुए बताया कि 2018-19 के आयकर रिटर्न के आधार पर कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के खातों को फ्रीज कर दिया है। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ने इन दोनों खातों से 210 करोड़ रुपये की रिकवरी का भी आदेश दिया है। इसके साथ ही क्राउडफंडिंग से जुटाए गए राशि को भी हमारी पहुंच से दूर कर दिया गया है। अजय माकन के इस बयान पर जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने प्रतिक्रिया दी है।

कुमारस्वामी ने कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ‘अगर कुछ भी गलत होता है या उनके अकाउंट के साथ किसी भी प्रकार से कोई अवैध गतिविधि हुई है तो वे कभी भी अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं। अगर ऐसा कुछ नहीं है तो इसमें फिक्र करने की क्या बात है? उन्हें उन विशेष एजेंसियों से पूछना होगा जो उनके खातों का हिसाब रखती है।’
माकन के बयान पर भाजपा नेता सीएन आश्वत नारायण ने कहा, ‘देश का कानून हम सब पर लागू होता है। यदि इसमें कोई उल्लंघन होता है तो उन्हें इसका परिणाम भुगतना होगा। वे हर जगह राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही वे बिना किसी आधार पर बयान देते रहते हैं। वे पैसे इकट्ठा करने के लिए हमेशा अवैध तरीकों को अपनाते हैं।’
कांग्रेस नेता अजय माकन ने आरोप लगाया कि चुनाव के एलान से महज दो हफ्ते पहले ही विपक्षी पार्टी का अकाउंट फ्रीज कर दिया गया। यह लोकतंत्र को फ्रीज करने जैसा है। माकन ने बताया कि इस खाते में एक महीने की सैलरी भी दी है। हमने आयकर विभाग को उन दानकर्ताओं के नाम भी दिए हैं।
उन्होंने कहा, हमें एक दिन पहले ही जानकारी मिली थी कि बैंकों को हम जो चेक भेज रहे थे, उनका निपटारा नहीं हो पा रहा था। जांच पर पता चला कि यूथ कांग्रेस का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के खाते भी बंद होने की बात सामने आई। कुल चार अकाउंट फ्रीज किए गए हैं। आयकर विभाग की तरफ से बैंकों को यह निर्देश दिया गया है कि हमारे कोई भी चेक स्वीकार न करें और हमारे खातों में जो भी राशि है उसे रिकवरी के लिए रखा जाए।
अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस ने इस मामले को लेकर आयकर अपीलीय अधिकरण का रुख किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि न्यायपालिका लोकतंत्र की रक्षा करेगी। कांग्रेस नेता ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्या वे यही चाहते हैं कि देश में सिर्फ एक ही पार्टी रहे। उन्होंने कहा कि अगर किसी के खाते सील होने चाहिए तो भारतीय जनता पार्टी के होने चाहिए क्योंकि उन्होंने ‘असंवैधानिक’ चुनावी बॉन्ड के जरिए कॉर्पोरेट जगत से पैसे लिए हैं।