Breaking News

इस मोदी भक्त ने 200 % टेक्स देकर 11400 करोड़ जमा करवाए ,फिर जो हुआ……………..

patelनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चर्चित सूट खरीदने वाले सूरत निवासी हीरों के व्यापारी लालजी पटेल ने सरकारी खजाने में 11 हजार चार सौ रुपये जमा करवाये हैं। लालजी ने 6000 करोड़ की मूल धनराशि पर 1800 रुपये का इनकम टैक्स और 200 प्रतिशत के हिसाब से 3600 करोड़ रुपये का जुर्माना भी भरा है।

लालजी पटेल 8 नवंबर के हाद सरकार के सामने इतनी बड़ी राशि समर्पित करने वाले पहले इंसान बन गये हैं। लालजी पटेल अपने कर्मचारियो को कार और अपार्टमेंट बोनस में देर कई बार सुर्खियों में आ चुके हैं। लालजी पटेल मोदी के समर्थक माने जाते है। पीएम के कदमों की सराहना करने वाले लालजी पटेल ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत देश की 10000 कन्याओं का चुनाव कर कन्या शिक्षा के लिए 200 करोड़ रुपए भी डोनेट किए थे।