Breaking News

आप PAC बैठक में हिस्सा लेने केजरीवाल के घर पहुंचे कुमार विश्वास

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की PAC की बैठक में हिस्सा लेने के लिए कुमार विश्वास केजरीवाल के घर पहुचें है. बैठक शुरू हो चुकी है सूत्रों की माने तो अमानतुल्ला लेकर आज बड़ा फैसला आ सकता है.

इस बैठक में सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया, आशुतोष, गोपाल राय समेत कई अहम नेता शामिल है. माना जा रहा है कुमार कुछ शर्तो के साथ PAC की बैठक में शामिल हुए है.

  • भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
  • पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रभावित करने वाले हर फैसले में उनकी राय ली जाए सिर्फ कुछ बड़े नेता मिलकर आपस में कोई फैसला न करें.
  • ‘वी द नेशन’ विडियो के लिए माफी नहीं मांगेंगे किसी ने सीधे विडियो वापस लेने को नहीं कहा, पर इशारे जरूर किए गए.
  • अमानतुल्ला पर कड़ी कार्यवाही हों
  • पार्टी के कार्यकर्ता का सम्मान हो उन्हे मौका दिया जाए
  • संगठन में बदलाव को लेकर चर्चा

तो वही विश्वास के करीबी सूत्रों के मुताबिक, वह अपनी कुछ मांगों के साथ पीएसी बैठक में शामिल हुए है. कुमार विश्वास की खुली बगावत के बाद मंगलवार देर रात तक मान-मनौव्वल की कोशिशें जारी रहीं. खुद केजरीवाल भी कुमार विश्वास के घर पहुंचे और फिर कुमार विश्वास के अपने साथ लेकर गए. बाद में जब कुमार विश्वास केजरीवाल के घर से बाहर निकले तो मीडिया से कुछ नहीं बोला और निकल गए.

सूत्रों के मुताबिक, कुमार विश्वास ने यह साफ किया है कि वह वीडियो को लेकर कोई माफी नही मांगेंगे. हालांकि यह उन्होंने यह भी कहा है कि वह राष्ट्रवाद के मुद्दे पर विरोध नहीं करेंगे. सूत्रों की मानें तो उन्होंने जामिया नगर से AAP विधायक अमानतुल्ला खान पर कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है.