सिंगापुर। सिंगापुर एयरलाइन्स (एसआईए) के मिलान जा रहे एक विमान में आज यहां के चांगी हवाईअड्डे में आपात स्थिति में उतरते समय आग लग गई। चैनल न्यूज एशिया की खबर के अनुसार, एसआईए की उड़ान संख्या एसक्यू368 आज देर रात दो बज कर करीब पांच मिनट पर चांगी हवाईअड्डे से रवाना हुई। करीब दो घंटे के अंदर ही पायलट ने विमान के इंजन में तकनीकी खराबी होने की घोषणा की जिसके बाद उड़ान को वापस सिंगापुर की ओर मोड़ा गया।
इस विमान में सवार एक यात्री की पत्नी ममता जैन ने बताया कि जब विमान को हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा जा रहा था तब उसके इंजन में विस्फोट हो गया और उसका दाहिना पंख जलने लगा। जैन को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है ‘‘उड़ान के दौरान पायलट ने उसके एक इंजन में खराबी की घोषणा करते हुए कहा कि वह वापस लौटेंगे। जब विमान उतर गया तब उसने बताया कि इंजन में आग लगी थी और वह धुआं देख सकता था। सभी लोग विमान में थे और सबने दाहिने पंख को जलते देखा।’’ विमान सुबह करीब सात बजे सिंगापुर में उतरा और आग बुझा दी गई।