नई दिल्ली। बिहार चुनाव के दौरान दरकिनार किए जाने से खफा अभिनेता व बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा जहां कुछ समय पहले तक पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी को घेरते नजर आ रहे थे, वहीं अब उनके तेवर कुछ बदल गए हैं। हाल ही उन्होंने पीएम मोदी को \’डैशिंग और डायनैमिक लीडर बताया।\’
पटना से सांसद शत्रुघ्न ने कहा, \’नरेंद्र मोदी डैशिंग और डायनैमिक लीडर हैं। देश के मौजूदा परिदृश्य और सुरक्षा खतरे को देखते हुए उनके हाथों को और मजबूत करने की जरूरत है। देश के मौजूदा माहौल को देखते हुए, जहां एकता और सुरक्षा को चुनौती मिल रही है, यह बेहद जरूरी है कि हम पीएम का साथ दें और देश को इन चुनौतियों से उबारने में मदद के लिए उनके हाथ और मजबूत करें।\’
सिन्हा ने यह सब सिंबॉयसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में अपनी बायोग्राफी \’एनीथिंग बट खामोश\’ पर पैनल डिस्कशन के दौरान कहा। इस बायोग्राफी को भारती प्रधान ने लिखा है। शत्रुघ्न ने असहिष्णुता पर जारी विवाद पर कहा कि वह अवॉर्ड वापसी को सपोर्ट नहीं करते। उन्होंने रोहित वेमुला की खुदकुशी पर भी अफसोस जताया और इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।