सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए राजस्थान और मुंबई के बीच मैच में रॉयल्स की टीम ने 9 विकेट से जीत का पताका फहराया। इस दौरान संदीप शर्मा के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ा।
इस जीत से रॉयल्स के आठ मैच में सात जीत से 14 अंक हो गए हैं और उसने अंक तालिका के शीर्ष पर चार अंक की मजबूत बढ़त बना ली है। मुंबई के आठ मैच में तीन जीत से सिर्फ छह अंक हैं और टीम सातवें स्थान पर चल रही है।
मुंबई इंडियन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा (45 गेंद में तीन छक्कों और पांच चौकों से 65 रन) के अर्धशतक और निहाल वढेरा (49) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 99 रन की साझेदारी से खराब शुरुआत से उबरते हुए नौ विकेट पर 179 रन बनाए। वढेरा ने 24 गेंद का सामना करते हुए चार छक्के और तीन चौके मारे। रॉयल्स की तरफ से संदीप शर्मा (18 रन पर पांच विकेट) ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। ट्रेंट बोल्ट (32 रन पर दो विकेट) ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए दो विकेट चटकाए। युजवेंद्र चहल (48 रन पर एक विकेट) और आवेश खान (49 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट हासिल किया लेकिन दोनों काफी महंगे साबित हुए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल्स को जायसवाल और बटलर ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 61 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दिलाई। वहीं जायसवाल (नाबाद 104) ने नाबाद शतक जड़ने के अलावा जोस बटलर (35) के साथ पहले विकेट के लिए 74 और कप्तान संजू सैमसन (28 गेंद में नाबाद 38, दो छक्के, दो चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 109 रन की अटूट साझेदारी जिससे रॉयल्स ने आठ गेंद शेष रहते एक विकेट पर 183 रन बनाकर जीत दर्ज की। जायसवाल ने 60 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और सात छक्के मारे।
बारिश के कारण लगभग 40 मिनट के विलंब के बाद मुकाबला दोबारा शुरू हुआ। पीयूष चावला ने बटलर को बोल्ड करके मुंबई को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने 25 गेंद का सामना करते हुए छह चौके मारे। जायसवाल ने चावला की गेंद पर चौके और फिर एक रन के साथ 31 गेंद में सत्र का पहला अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि इसी ओवर में भाग्यशाली रहे जब लॉन्ग ऑफ पर निहाल वढेरा ने उनका कैच टपका दिया और गेंद छह रन के लिए चली गई। जायसवाल ने नबी पर छक्के के साथ 11वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया।
कप्तान संजू सैमसन ने भी इस ओवर में छक्का मारा। सैमसन ने पंड्या पर भी छक्का मारा लेकिन इसी ओवर में भाग्यशाली रहे जब लांग ऑफ पर टिम डेविड कैच लपकने में नाकाम रहे। जायसवाल ने बुमराह की लगातार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ 15वें ओवर में टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। रॉयल्स को अंतिम पांच ओवर में सिर्फ 29 रन की दरकार थी और जायसवाल तथा सैमसन ने टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया। जायसवाल ने इस बीच कोएट्जी पर छक्के और फिर तिलक वर्मा की गेंद पर एक रन के साथ 59 गेंद में शतक पूरा किया।
कुल मिलाकर कहें तो मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाजों ने निराश किया। रोहित शर्मा (06) और इशान किशन (00) के विफल रहे। वहीं सूर्यकुमार यादव (10) मोहम्मद नबी (23) जैसे बल्लेबाज भी कमाल नहीं दिखा पाए। वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या भी महज 10 ही रन बना पाए। इस मैच में युजवेंद्र चहल ने मोहम्मद नबी को अपनी ही गेंद पर लपककर आईपीएल में 200 विकेट के आंकड़े को छू लिया।