ब्रसल्ज। बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने कहा कि उनके देश समेत यूरोप में अभी और आतंकवादी हमले हो सकते हैं। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार मिशेल ने कहा कि ब्रसेल्स हमले के बाद चार स्तरीय पैमाने पर श्रेणी तीन का सुरक्षा खतरा बना हुआ है। मिशेल ने विभिन्न सूचना एजेंसियों के बीच समन्वय पर भी जोर दिया।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए। विदित हो कि ब्रसेल्स में जेवेंटेम हवाईअड्डे और मेलबीक मेट्रो स्टेशन पर 22 मार्च को हुए हमले में 34 लोगों की मौत हो गई थी।
